ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशसबसे लंबी खिंचेगी कायमगंज विधानसभा की मतगणना

सबसे लंबी खिंचेगी कायमगंज विधानसभा की मतगणना

लोकसभा निर्वाचन के बाद वोटों की गिनती 23 मई को सातनपुर मंडी में होगी। सुबह पांच बजे ही मतगणना कार्मिकों का रेंडमाइजेशन होगा इसमें पता लग सकेगा कि कौन सी टेबिल पर किस टोली की तैनाती की गई है। जिला...

सबसे लंबी खिंचेगी कायमगंज विधानसभा की मतगणना
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजTue, 21 May 2019 10:19 PM
ऐप पर पढ़ें

लोकसभा निर्वाचन के बाद वोटों की गिनती 23 मई को सातनपुर मंडी में होगी। सुबह पांच बजे ही मतगणना कार्मिकों का रेंडमाइजेशन होगा इसमें पता लग सकेगा कि कौन सी टेबिल पर किस टोली की तैनाती की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका रानी ने पत्रकारों को बताया कि इस बार देर शाम तक फाइनल परिणाम मिलने की संभावना है। उन्होंने बताया कि किसी प्रकार की मतगणना में गलती न हो इसको लेकर विशेष ख्याल रखा गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने पत्रकारों को बताया कि मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसके साथ ही यातायात व्यवस्था को लेकर भी रूट चार्ट तैयार करा लिया गया है। उन्होंने बताया कि मतगणना में 450 कार्मिकों की डयूटी लगाई गई है। सबसे अधिक राउंड कायमगंज विधानसभा क्षेत्र के होंगे। यहां पर 32 राउंड में मतगणना पूरी हो सकेगी। इसके अलावा अमृतपुर में 26, सदर में 29, भोजपुर में 25 राउंड होंगे। हर टेबल पर प्रत्याशियों का एक मतगणना एजेंट रहेगा। इसके साथ ही कंडीडेट के साथ एक इलेक्शन एजेंट को भी इजाजत दी गई है। कोई भी जनप्रतिनिधि मतगणना एजेंट नहींं रहेगा। सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति को भी मतगणना एजेंट बनने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस बार मतगणना में समय लगेगा। देर शाम तक ही फाइनल परिणाम आने की संभावना है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें