फर्रुखाबाद। हिन्दुस्तान संवाद
फतेहगढ़ के नवदिया निवासी सभासद दिलीप कुमार पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। बाल पकड़कर जमीन पर घसीट लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी गई। जब महिलाएं और बच्चियां बचाने आई तो उनसे भी मारपीट की। रिपोर्ट दर्ज कराने को थाने में तहरीर दी गई है।
सभासद की पत्नी विनीता ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि बुधवार को पूर्वान्ह 11 बजे पति के साथ अपने दरवाजे पर धूप में बैठी थी उसी समय कुछ लोग आ गए और पति से कहने लगे कि पुलिया गलत बनवाई है। जब पति ने नम्रतापूर्वक कहा कि जैसा बजट था वैसी ही पुलिया का निर्माण कराया गया है। इतना सुनते ही यह लोग आग बबूला हो गए और गालियां दीं। हॉकी, डंडा लेकर हमलावर हो गए। पति को जान से मार डालने की नीयत से दौड़े। जब पति जान बचाने के लिए घर के अंदर घुसे तब आरोपित घर के अंदर घुस गए। इस पर एक आरोपित ने पति के बाल पकड़कर जमीन पर गिरा दिया और मारने पीटने लगे। पति को पिटता देखकर वह और बेटी बचाने गई तो उनके साथ भी मारपीट की गई। शोरगुल पर मोहल्ले के लोग आ गए और उन्होंने आरोपितों को ललकारा। जाते समय यह लोग जान से मारने की धमकी दे गए। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी पति ने उच्चाधिकारियों को कई प्रार्थना पत्र दिए थे। इसी वजह से यह लोग पति से रंजिश मानते हैं।