ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशयुवाओं की जिंदगी पर भारी पड़ा कोरोना संक्रमण

युवाओं की जिंदगी पर भारी पड़ा कोरोना संक्रमण

फर्रुखाबाद। कौशिक द्विवेदी कोरोना संक्रमण युवाओं की जिंदगी पर अपने जिले में सबसे...

युवाओं की जिंदगी पर भारी पड़ा कोरोना संक्रमण
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजSun, 23 May 2021 11:13 PM
ऐप पर पढ़ें

फर्रुखाबाद। कौशिक द्विवेदी

कोरोना संक्रमण युवाओं की जिंदगी पर अपने जिले में सबसे अधिक भारी पड़ा है। पहली और दूसरी लहर में संक्रमण ने सबसे अधिक युवाओंं को ही चपेट में लेकर कहर बरपाया है। मजबूत मनोबल और बेहतर रोग प्रतिरोधक क्षमता से जानलेवा वायरस को मात देकर युवा ठीक हो गए हैं।

अब जब जिस तरह से संक्रमण ने हमला किया है उसको देखते हुए युवा अपनी सुरक्षा में लग गए हैं जिससे कि उन्हें आगे चलकर किसी तरह के संक्रमण का सामना न करना पड़े। बीते वर्ष अप्रैल माह से कोरोना का संक्रमण शुरू हुआ था। हालांकि अपने जिले में कोरोना का पहला मरीज 9 मई को शमसाबाद क्षेत्र में पाया गया था। जिसे इलाज के लिए कन्नौज जिले के तिर्वा मेडिकल कालेज भेजा गया था। शमसाबाद का युवक मुंबई से लौटा था। इसके बाद अपने यहां सक्रमण की रफ्तार ने जोर पकड़ा। इसमें भी युवा सबसे अधिक संक्रमण की चपेट में आए। जुलाई माह से संक्रमण कम हुआ और अब फिर बीते माह अप्रैल से कोरोना का संक्रमण तेजी के साथ फैला। इस बार कोरोना ने खूब कहर बरपाया। सबसे अधिक युवाओं को ही संक्रमण ने अपनी चपेट में लिया। युवा दमदारी के साथ कोरोना से लड़ेऔर संक्रमण को मात देकर स्वस्थ हो गए। हालांकि अभी भी संक्रमण की रफ्तार खत्म नहीं हुई है। ऐसे में युवा मजबूत मनोबल और बेहतर रोग प्रतिरोधक क्षमता से जानलेवा वायरस को मात देने का काम कर रहे हैं। इस बार के संक्रमण ने ज्यादा ही चिंताएं बढ़ाईं। कई लोगों की तो संक्रमण ने जिंदगी ही खत्म कर दी। उम्र दराज लोगों को तो बचाव के लिए बहुत ही सतर्कता बरतनी पड़ी। इसमें खासतौर से डायबिटीज, दमा व अन्य पुरानी बीमारी से जो पीड़ित हैं वह खासे संक्रमण को लेकर चौकन्ने हैं। संक्रमण ने बच्चों को भी चपेट में लिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें