ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशजुलूस पर कोरोना का ब्रेक, अब जलसा चढ़ा मतभेद की भेंट

जुलूस पर कोरोना का ब्रेक, अब जलसा चढ़ा मतभेद की भेंट

हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलेही वसल्लम की यौमे पैदाइश शुक्रवार को मनाई जाएगी। इस मौके पर निकाले जाने वाले जुलूस पर पहले ही कोरोना का ब्रेक लग चुका है। अब सीरत कमेटी में चले आ रहे आपसी मतभेद के...

जुलूस पर कोरोना का ब्रेक, अब जलसा चढ़ा मतभेद की भेंट
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजWed, 28 Oct 2020 11:32 PM
ऐप पर पढ़ें

हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलेही वसल्लम की यौमे पैदाइश शुक्रवार को मनाई जाएगी। इस मौके पर निकाले जाने वाले जुलूस पर पहले ही कोरोना का ब्रेक लग चुका है। अब सीरत कमेटी में चले आ रहे आपसी मतभेद के चलते जलसा भी स्थगित हो गया है। मंगलवार को जिला प्रशासन नें जलसे की अनुमति दी थी। इसी को लेकर सीरत कमेटी के सेक्रेटरी नें जलसे की तैयारियों को लेकर बैठक बुलाई थी जिसमें कमेटी के दोनों गुट आमने सामने आ गए और जलसा करने पर बात नहीं बन सकी। जिला प्रशासन की ओर से जलसे की अनुमति मिलने के बाद तकिया नसरत शाह स्थित सीरत कमेटी के सेक्रेटरी के निवास पर जलसे की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। कमेटी के दोनों गुट इसमे शामिल हुए। जब जलसे की तैयारियों को लेकर चर्चा शुरू हुई तो एक बार फिर कमेटी में चले आ रहे विवाद के जख्म ताजा हो गए। जलसे की तैयारियां धरी की धरी रह गई और लोगों ने अपनी अपनी बात शुरू की तो दोनों गुटों की तरफ से एक दूसरे की बातों को काटने का सिलसिला शुरू हो गया। इस पर बात बनने के बजाय लगातार बिगड़ती चली गई। कमेटी के सेक्रेटरी मुख्तार अहमद कादरी और सदर सलीम हैदर ने उठकर फैसला किया कि अब ऐसे हालातों में जलसा आयोजित नहीं किया जाएगा। सबसे पहले कमेटी के अंदरूनी मामलों को सुलझाया जाएगा इसके बाद ही कोई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें