ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशविधानसभा का घेराव कर सरकार की नींद तोड़़ेंगे संविदा कर्मी

विधानसभा का घेराव कर सरकार की नींद तोड़़ेंगे संविदा कर्मी

फर्रुखाबाद। संवाददाता राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ के बैनर तले संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की...

विधानसभा का घेराव कर सरकार की नींद तोड़़ेंगे संविदा कर्मी
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजSun, 05 Dec 2021 03:15 AM
ऐप पर पढ़ें

फर्रुखाबाद। संवाददाता

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ के बैनर तले संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की चल रही हड़ताल शनिवार को भी जारी रही। हड़ताली संविदा कर्मियों ने मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन कर सरकार को ललकारा।

ऐलान किया कि पांच दिसंबर तक उनकी सात सूत्रीय मांगों को पूरा नहीं किया गया तो संविदा कर्मचारी लखनऊ में विधानसभा का घेराव करेंगे। संविदा कर्मियों ने कहा कि वह पूरी मेहनत के साथ काम कर रहे हैं। इसके बाद भी उनकी समस्याओं को नजर अंदाज किया जा रहा है। जिसके चलते वह लोग मजबूरी में कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। कोरोना काल में बगैर अवकाश लिए काम किया। उनकी मेहनत को भी नजर अंदाज कर दिया गया, यह ठीक नहीं है। अध्यक्ष गौरव वर्मा, महामंत्री नरेंद्र मिश्रा की देख रेख में संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी मांगों को उठाया। कहा कि शासन, प्रशासन इतना तानाशाह हो गया है कि संविदा कर्मियों की पीड़ा को समझने को तैयार ही नहीं हो रहा है। इसके चलते बड़ी दिक्कतें हो रही हैं। विरोध प्रदर्शन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र से भी बड़ी संख्या में संविदा कर्मी मौजूद रहे। संध्या, आशा, प्रियंका, खुशबू, सूरज दुबे, कंचन, अमित कटियार, अंजली मसीह, पूनम मिश्रा, पंकज कटियार, रूपेश कुमार आदि की मौजूदगी रही। वहीं डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने भी हड़ताली कर्मियों को अपना समर्थन देते हुए संघ के धरना स्थल को साझा किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें