ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशसंविदा कर्मियों ने अस्पताल गेट पर दिया धरना, नारेबाजी

संविदा कर्मियों ने अस्पताल गेट पर दिया धरना, नारेबाजी

फर्रुखाबाद। संवाददाता अपनी मांगो को लेकर संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की जो हड़ताल चल रही...

संविदा कर्मियों ने अस्पताल गेट पर दिया धरना, नारेबाजी
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजMon, 06 Dec 2021 04:40 PM
ऐप पर पढ़ें

फर्रुखाबाद। संवाददाता

अपनी मांगो को लेकर संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की जो हड़ताल चल रही है उसके चलते सोमवार को हड़ताली संविदा कर्मियों ने अस्पताल के गेट पर धरना देकर नारेबाजी की।

सरकार से मांगे पूरी करने की जोरदार ढग से आवाज उठाई। कहा कि यदि मंागे नहीं मानी गईं तो आंदोलन और तेज होगा। दोपहर के बाद संविदा स्वास्थ्य कर्मी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के गेट पर धरना देकर बैठ गए। सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। गौरव वर्मा, साबिर हुसैन, नरेंद्र मिश्रा, अंकित दीक्षित अपनी टीम के साथ यहां पहुंचे और हड़ताली साथी कर्मियों में जोश भरा। गौरव वर्मा ने कहा कि उनकी मांगो को लेकर प्रदेश नेतृत्व की बात लखनऊ में चल रही है। यदि मांगे मान ली जाती हैं तो धरना प्रदर्शन खत्म हो जाएगा नहीं तो संविदा कर्मी अपने आंदोलन को और तेज कर मुख्यमंत्री का घेराव करेंगे। स्थानीय संविदा कर्मियों ने भी अपनी बात रखी। कहा कि सरकार को उनकी समस्याओं की ओर ध्यान देना चाहिए। वह काफी मेहनत से काम कर रहे हैं। इसके बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। इसके चलते उन्हें दिक्कतें हो रही हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें