ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशव्यापारियों का उत्पीड़न नहीं होगा बर्दाश्त

व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं होगा बर्दाश्त

वाणिज्य कर विभाग के रवैए से खफा व्यापारियों ने हुंकार भरी और कहा कि व्यापारियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया...

व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं होगा बर्दाश्त
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजSun, 18 Mar 2018 10:51 PM
ऐप पर पढ़ें

वाणिज्य कर विभाग के रवैए से खफा व्यापारियों ने हुंकार भरी और कहा कि व्यापारियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

नगर के मंडी समिति स्थित अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल बंसल गुट के नगर अध्यक्ष उमेश गुप्ता के प्रतिष्ठान पर एक बैठक आयोजित की गई । जिसमें व्यापारियों ने एक दूसरे को नवसम्बतसर नवरात्र पर्व की शुभकामनाएं दी। बैठक में प्रांतीय नेता शंभू दयाल कौशल ने कहा कि व्यापारियों की एकता ही हमारी मजबूती है। यदि हम संगठित नहंी रहेंगे तो जीएसटी व वाणिज्य कर विभाग के अफसर शोषण नहीं कर पाएगे। उन्होंने व्यापारियों से कहा कि जब तक हम लोगों का ई वे बिल जनरेट नहंी होता है तो हम लोगो को गाड़ी के कागजात नहीं बनवाने चाहिए। जीएसटी विभाग द्वारा आये दिन बदलाव होते रहते हैं। हमें इसकी जानकारी समय-समय पर करते रहना चाहिए। नगर अध्यक्ष उमेश गुप्ता ने कहा कि व्यापारियों का उत्पीडन अब बर्दाश्त नहंी किया जायेगा। यदि व्यापारियों की सभी कागजात पूरे होने के बाद भी यदि वाणिज्य कर विभाग के लोग परेशान करते हैं तो हम व्यापारी उसका विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष व्यापारी हितों के लिए मुख्यमंत्री से बात करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि जिन बस्तुओं पर जीएसटी लगा तो उन पर मंडी शुल्क नहंी लगना चाहिए। इसके बाद भी ढाई प्रतिशत यहां के व्यापारी से मंडी शुल्क लगता है । लेकिन सरकार द्वारा सभी टैक्सों को जीएसटी लगने के बाद नहीं लगना चाहिए, लेकिन फिर भी लग रहा है। मंडी शुल्क खत्म करने के लिए शासन से मांग की है। व्यापारी सत्यनारायन वर्मा ने कहा कि मंडी समिति की सड़कें खस्ता हाल हैं, टीन सेड भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये है। यहां पर अधिकांश हैंडपंप खराब हैं। मंडी में आवारा जानवरों का आतंक हैं। मंडी परिसर में गंदगी का अंबार है। इसका समाधान होना चाहिए। इस अवसर पर शशांक गुप्ता, मनोज गंगवार, राहित गुप्ता, गप्पू गंगवार, कुलदीप आर्य आदि ने विचार रखे। बैठक में राजुल गुप्ता, अरुण रस्तोगी, कंहैया गुप्ता, प्रदीप वर्मा, राधे अगवाल, आशीष अग्रवाल, दिनेश बाथम सहित आदि व्यापारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें