Cold Wave Hits Farrukhabad People Seek Warmth Amidst Severe Weather Conditions बूंदाबांदी संग सर्द हवाओं से बढ़ी ठिठुरन, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsCold Wave Hits Farrukhabad People Seek Warmth Amidst Severe Weather Conditions

बूंदाबांदी संग सर्द हवाओं से बढ़ी ठिठुरन

Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद में बूंदाबांदी के बाद ठंड बढ़ गई है। लोग अलाव तापते नजर आए और सर्द हवाएं परेशान कर रही हैं। रविवार को तापमान 10 डिग्री तक गिर गया। संडे बाजार में गर्म कपड़ों की खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ी,...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजSun, 29 Dec 2024 11:16 PM
share Share
Follow Us on
बूंदाबांदी संग सर्द हवाओं से बढ़ी ठिठुरन

फर्रुखाबाद, संवाददाता। जिले में बूंदाबांदी के बाद शीतलहर चलने से ठिठुरन बढ़ गई। आसमान बादलों से घिरा रहा, जिसकी वजह से सर्दी का असर अधिक रहा। रविवार को सर्दी से बचाव के लिए लोग अलाव तापते नजर आए। हालांकि, दोपहर बाद धूप निकलने से लोगों को कुछ राहत मिली, लेकिन तेज सर्द हवाएं धूप के बीच भी परेशान करती रहीं। मौसम विभाग के अनुसार अभी दो दिन बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। रविवार का दिन अभी तक का सबसे सर्द दिन रहा। पूरे दिन आसमान में बदल छाए रहे। कुछ देर के लिए सूर्य देव के दर्शन हुए लेकिन चंद समय में ही सूर्यदेव बादलों की ओट में चले गए। इससे पूरे दिन ठंडी हवाएं चलती रही जिससे आम जनजीवन पर इसका बड़ा असर देखने को मिला। तेज धूप न निकलने से छुट्टी के दिन भी लोग घरों से निकलने की हिम्मत नहीं जुटा सके। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में सर्दी का असर देखने को मिला। ग्रामीण इलाकों में लोग अलाव के सहारे बैठने को मजबूर होते दिखाई दिए। शहरों में लोग हीटर आदि का सहारा लेकर बैठे रहे। तापमान में बड़ी गिरावट रही। पारा लुढ़ककर 18 डिग्री चला गया। न्यूनतम तापमान तो 10 डिग्री तक रिकॉर्ड किया गया। मौसम जिस तरह से बिगड़ रहा है उससे सर्दी और अधिक परेशान करेगी। डाक्टर बताते है कि ऐसे में मौसम में हृदय रोगी और सांस के रोगी विशेष ख्याल रखें।

संडे बाजार में गर्म कपड़ों की खरीद को उमड़े लोग

फर्रुखाबाद। रविवार को नेहरू रोड पर लगे संडे बाजार में गर्म कपड़ों को खरीदने को लोगों की भीड़ उमड़ी। इससे रोड पर जाम लगा रहा। ग्रामीण इलाकों से लेकर शहर के लोगों ने पहुंचकर कपड़ों की खरीदारी की। संडे बाजार अब नेहरू रोड के अलावा रेलवे रोड स्थित स्टेट बैंक के आगे तक पहुंच गया है। संडे बाजार में अब दो सैकड़ा से अधिक दुकानें लगने लगी है। बाजार में 200 रुपए से लेकर 500 रुपए में एक अच्छी जैकेट मिल रही है। इसके अलावा अन्य गर्म कपड़े भी बड़े ही सस्ते दामों पर मिल जाते हैं । इसलिए माध्यम वर्गीय लोग संडे बाजार पहुंचकर गर्म कपड़ों की खरीदारी कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।