ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशबिना रोस्टर के खोले मिले कपड़ा दुकान, होगी कार्रवाई

बिना रोस्टर के खोले मिले कपड़ा दुकान, होगी कार्रवाई

वीकएंड लाकडाउन के बाद पुलिस ने बाजार में राउंड लिया तो बिना रोस्टर के कई कपड़े की दुकाने खुली पाई गई। पुलिस ने कार्रवाई को कहा है। वही बिना मास्क लगाए लोगो का चालान किया। वीकएंड लाकडाउन के बाद सोमवार...

बिना रोस्टर के खोले मिले कपड़ा दुकान, होगी कार्रवाई
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजMon, 27 Jul 2020 11:35 PM
ऐप पर पढ़ें

वीकएंड लाकडाउन के बाद पुलिस ने बाजार में राउंड लिया तो बिना रोस्टर के कई कपड़े की दुकाने खुली पाई गई। पुलिस ने कार्रवाई को कहा है। वही बिना मास्क लगाए लोगो का चालान किया। वीकएंड लाकडाउन के बाद सोमवार को बाजार में बेहद भीड़ रही। बाजार में सामान लेने की जल्दी में लोग सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना भूल गए। कई लोगो के चेहरों पर मास्क भी नजर नहीं आए। कई दुकानों पर भीड़ दिखी। दिल्ली रोड पर वाहनों की भीड़ से जाम की स्थिति रही। नगर के अंदर बाजार में प्रभारी निरीक्षक डा़ विनय प्रकाश राय ने फोर्स के साथ राउंड लिया तो उन्हे ऐसे कपड़ा दुकानदार दुकान खोले मिले जिसका रोस्टर आज था ही नही। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को कहा गया है। पुलिस ने बिना मास्क लगाए लोगो को रोका और चालान किया। इंस्पेक्टर ने बताया कि आधा दर्जन कपड़ा दुकानदारों के खिलाफ लाकडाउन उल्लंघन की कार्रवाई की जाएगी। वही 18 लोग बिना मास्क के पाए गए है। उन पर जुर्माना किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें