ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशब्लाकों में पर्चा खरीदने को दावेदारों की लाइनें लगी

ब्लाकों में पर्चा खरीदने को दावेदारों की लाइनें लगी

फर्रुखाबाद। हिन्दुस्तान संवाद पंचायत चुनाव के लिए 17 अप्रैल से नामांकन दाखिल किए जाएंगे।...

ब्लाकों में पर्चा खरीदने को दावेदारों की लाइनें लगी
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजTue, 06 Apr 2021 11:22 PM
ऐप पर पढ़ें

फर्रुखाबाद। हिन्दुस्तान संवाद

पंचायत चुनाव के लिए 17 अप्रैल से नामांकन दाखिल किए जाएंगे। इससे पहले यहां पर पर्चा खरीदने वालों की होड़ सी मची है। सर्वाधिक पर्चे प्रधानी पद के लिए लिए जा रहे हैं। मंगलवार को जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 40 और लोगों ने पर्चे खरीदे। जिला पंचायत सदस्य के लिए पर्चे खरीदने वालों की संख्या में अब इजाफा हो रहा है। वहीं ब्लाकों में भी पूरे दिन गहमा गहमी की स्थित रही। बढ़पुर ब्लाक के खंड विकास अधिकारी भारत प्रसाद ने बताया कि प्रधान के 296, बीडीसी के 96, ग्राम पंचायत सदस्य के 60 पर्चे खरीदे गए। वहीं शमसाबाद, राजेपुर, नवाबगंज आदि ब्लाकों में पूरे दिन तीनो ही पदों के लिए दावेदार पर्चा खरीदने के लिए लाइन में लगे रहें। गर्मी के बाद भी दावेदार लाइन में पर्चा लेने के चक्कर में डटे हुए थे। वहीं सिटी मजिस्ट्रेट न्यायालय में जिला पंचायत सदस्य पद के लिए पर्चे खरीदे गए। वहीं कमालगंज में प्रधान पद के 132, बीडीसी के लिए 72, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 85 पर्चे बिके हैं। शमसाबाद ब्लाक मुख्यालय पर पर्चे खरीदने के लिए भीड़ रही। यहां प्रधान पद के लिए 196, बीडीसी के लिए 54, सदस्य पद के लिए 41 ने पर्चे खरीदे। पुलिस व्यवस्था न होने से यहां भीड कंट्रोल नहंी हुई। एसओसी राजेश त्रिपाठी ने बताया कि मंगलवार को 40 लोगों ने जिला पंचायत सदस्य पद के पर्चे लिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें