Christmas Celebrations in Farrukhabad Festivities Prayers and Community Fun क्रिसमस पर गिरजाघरों में प्रार्थनाएं गूंजे कैरल्स गीत, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsChristmas Celebrations in Farrukhabad Festivities Prayers and Community Fun

क्रिसमस पर गिरजाघरों में प्रार्थनाएं गूंजे कैरल्स गीत

Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद में क्रिसमस का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गिरजा घरों में प्रार्थना सभाएं आयोजित की गईं, और लोगों ने एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी। बढ़पुर चर्च में मेले का आयोजन हुआ, जिसमें...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजWed, 25 Dec 2024 05:46 PM
share Share
Follow Us on
क्रिसमस पर गिरजाघरों में प्रार्थनाएं गूंजे कैरल्स गीत

फर्रुखाबाद, संवाददाता। क्रिसमस का उल्लास सतरंगी छटा के साथ बिखरा रहा। घरों से लेकर गिरजा घरों तक लोग उत्साह और उमंग में डूबे रहे। गिरजा घरों में प्रार्थना सभाएं हुई और कैरल्स गीत गूंजते रहे। एक दूसरे को हैप्पी क्रिसमस बोलने का दौर चलता रहा। बुधवार को क्रिसमस का त्योहार हर्षौल्लास के साथ मनाया गया। सुबह सर्दी के बीच गिरजाघरों में लोग पहुंचे और प्रार्थना सभाओं में शामिल होकर प्रभु यीशु मसीह को याद किया। प्रार्थना सभा के बाद जब गिरजाघरों से लोग बाहर निकले तो एक दूसरे को क्रिसमस त्योहार की बधाइयां दी गई। गिरजा घरों में देर तक मिलने मिलाने के साथ मुबारकबाद का दौर चलता रहा। इसके बाद लोग अपने अपने घरों को पहुंचे जहां पर लोगों ने परिवार के साथ बड़े दिन को विश किया। दोपहर बाद बढ़पुर चर्च में लंच पार्टी का आयोजन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में मसीह समाज के लोग जुटे। बढ़पुर चर्च और रखा चर्च में पादरी मनोज मसीह ने प्रार्थना सभा कराई और इसके बाद देश और विश्व में शांति और सौहार्द के लिए दुआ की। इस मौके पर सुजीत सहाय, अमर साइमन, अमित दयाल, जॉर्डन राज, एशली, अमृता, आयुषी, जेनिफर, विशाल पीटर, वैशाली, ओलिविया, सनाया, सोनिया, मेघा, वैष्णवी आदि रहे।

मेले में खाने पीने के साथ खेल खिलौनों की दुकानें

फर्रुखाबाद।

फतेहगढ़ के रखा चर्च और शहर के सिटी चर्च में सुबह को क्रिसमस के मौके पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। पादरी ने यहां पर प्रार्थना सभा कराई और आपसी भाईचारे के लिए दुआ की। प्रार्थना सभा के बाद लोगों ने एक दूसरे को क्रिसमस की मुबारकबाद दी। इस मौके पर जैवन शनि, जोया हिल्स आदि रहे । उधर क्रिसमस के मौके पर शाम के समय बढ़पुर चर्च ग्राउंड पर मेले लगा। मेले में खाने पीने के साथ खेल खिलौनों की दुकानें लगी। इसके साथ मेले में झूले और घुड़सवारी का का भी इंतजाम कराया गया। लोगों ने मेले में पहुंचकर जमकर लुत्फ उठाया। लोग देर रात तक मेले में पहुंचते रहे और खुशियां बांटते रहे। मेले में बीते वर्षों की अपेक्षा भरी संख्या में भीड़ जुटी।

चलता रहा सेल्फी का दौर

फर्रुखाबाद।

खुशियों का मौका हो और सेल्फी की बात न हो ऐसा भला कैसे हो सकता है। क्रिसमस के मौके पर लोग गिरजा घरों से बाहर आते ही सबसे पहले अपनों के साथ सेल्फी लेते नजर आए। बड़े तो बड़े इसमें बच्चे भी पीछे नहीं रहे। महिलाएं और युवतियां सेल्फी लेने में सबसे आगे रहीं। उधर क्रिसमस के त्योहार पर विशेष प्रार्थना सभा के दौरान बत्तीसवा भी हुआ। बढ़पुर चर्च में पादरी मनोज मसीह ने गौरव एविल और मोरेना एविल के बच्चे फेडरिल का बत्तीसवा कराया। प्रार्थना सभा के बाद प्रभु भोज भी कराया गया।

आज होगा भूतों का फुटबाल मैच

फर्रुखाबाद।

बढ़पुर चर्च ग्राउंड पर क्रिसमस की खुशियों के दौर में गुरुवार को फैंसी ड्रेस मैच खेला जाएगा। मैच में जो खिलाड़ी शामिल होंगे उसने कोई खिलाड़ी भूत कोई बैडमैन, हसीना, डाक्टर, कंपाउंडर, मरीज, चिंपाइंजी आदि बनेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।