ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशबच्चों को नहीं मिला अस्पताल में इलाज

बच्चों को नहीं मिला अस्पताल में इलाज

लोहिया अस्पताल की ओपीडी में बुधवार को बच्चों को इलाज नहीं मिल सका। इसके चलते अभिभावकों को मजबूर होकर लौटना पड़ा। वहीं तीन प्रमुख डाक्टरों के न होने से उनके मरीज भी भटके। इस समय मौसम का मिजाज बदला है।...

बच्चों को नहीं मिला अस्पताल में इलाज
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजWed, 17 Apr 2019 10:37 PM
ऐप पर पढ़ें

लोहिया अस्पताल की ओपीडी में बुधवार को बच्चों को इलाज नहीं मिल सका। इसके चलते अभिभावकों को मजबूर होकर लौटना पड़ा। वहीं तीन प्रमुख डाक्टरों के न होने से उनके मरीज भी भटके। इस समय मौसम का मिजाज बदला है। ऐसे में बच्चे खांसी, जुकाम के साथ साथ निमोनिया का भी शिकार हो रहे हैं। ओपीडी में सुबह सेही मरीज डॉक्टर को दिखाने के लिए पहुंच गए थे। डॉक्टर मनोज पांडेय, गौरव मिश्रा, डा.प्रदीप कुमार बाहर डयूटी पर थे। ऐसे में इन तीनों डॉक्टरों के मरीज बगैर इलाज के यहां से लौटने को मजबूर हुए। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ.राजेश तिवारी भी बाहर गए थे। बच्चों का डॉक्टर ओपीडी में कोई नहीं था। इसके चलते दूर दराज से आए मरीजों को यहां से खाली हाथ लौटना पड़ा या फिर मजबूर होकर वह निजी अस्पतालों की ओर पहुंचे। वहीं डॉक्टर बीके दुबे ने अस्पताल में अपने हड्डी रोगियों का ऑपरेशन किया। नाक, कान, गला रोग के डॉक्टर शिखर सक्सेना ने इमरजेंसी में डयूटी की। ऐसे में ओपीडी में आए मरीज उन्हें इमरजेंसी तक दिखाने के लिए पहुंच गए। डॉक्टर श्रेय खंडूजा, अजय कुमार, सर्वेश कुमार ने अस्पताल की ओपीडी में बैठकर मरीजों को देखा। सुबह के समय सीएमएस भी सरकारी कार्य से गए हुए थे। ऐसे में यहां व्यवस्थाएं काफी अव्यवस्थित रही जिसके चलते मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें