ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशबढ़े टकराव के आसार, पांच को होगी किसानों की महापंचायत

बढ़े टकराव के आसार, पांच को होगी किसानों की महापंचायत

नवाबगंज। हिन्दुस्तान संवाद भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के कार्यकर्ताओं ने पांच को...

बढ़े टकराव के आसार, पांच को होगी किसानों की महापंचायत
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजSun, 31 Jan 2021 03:26 AM
ऐप पर पढ़ें

नवाबगंज। हिन्दुस्तान संवाद

भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के कार्यकर्ताओं ने पांच को महापंचायत का एलान कर दिया है। किसान नेताओं ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसी हठधर्मर्ी सरकार उन्होंने कभी नहीं देखी है। जिलाध्यक्ष अरविंद शाक्य ने पांच फरवरी को होने वाली महापंचायत को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इसमें उन्होंने कहा कि किसान यूनियन के अध्यक्ष राकेश टिकैत के जो आंसू निकले हैं वह व्यर्थ नहीं जाएंगे। नवाबगंज के रामलीला मैदान में सभी कार्यकर्ता धरने पर बैठैंगे। लक्ष्मी शंकर जोशी ने कहा कि रामलीला मैदान में महापंचायत करने के बाद सभी कार्यकर्ता दिल्ली के लिए कूच करेंगे। जो भी सरकार ने किसान विरोधी बिल पास किया है उसके विरोध में आवाज और बुलंद की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसान का जो अहित इस बिल में हो रहा है उसके लिए सभी को एकजुट रहने की जरूरत है। उन्होंने यह भी एलान किया कि अगर रोकने की कोशिश की गई तो उससे निपटने के लिए भी वह लाग तैयार हैं। तहसील अध्यक्ष राजीव ठाकुर, गुड्डूु यादव, मुकेश शर्मा, नीलू शाक्य, अफरोज आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें