Celebrating Atal Bihari Vajpayee s Birth Centenary During Good Governance Week अटल बिहारी बाजपेयी का जन्म शताब्दी समारोह कार्यक्रम, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsCelebrating Atal Bihari Vajpayee s Birth Centenary During Good Governance Week

अटल बिहारी बाजपेयी का जन्म शताब्दी समारोह कार्यक्रम

Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद । कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में उच्च शिक्षा विभाग के तत्वाधान में सुशासन सप्ताह

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजWed, 25 Dec 2024 05:49 PM
share Share
Follow Us on
अटल बिहारी बाजपेयी का जन्म शताब्दी समारोह कार्यक्रम

फर्रुखाबाद । कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में उच्च शिक्षा विभाग के तत्वाधान में सुशासन सप्ताह के अंतर्गत भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत विधायक अमृतपुर सुशील शाक्य व विधायक भोजपुर नागेंद्र सिंह राठौर ने अटल बिहारी बाजपेयी की फोटो पर दीप प्रज्वलित कर की । जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह ने विधायकों को शॉल ओढ़ाकर व बुके देकर सम्मानित किया गया । अपर जिलाधिकारी द्वारा जिलाध्यक्ष भाजपा रूपेश गुप्ता को सम्मानित किया गया। इसके बाद लोक भवन लखनऊ में आयोजित किये जा रहे मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा गया । इसमें मुख्यंमत्री योगी आदित्यनाथ व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का उदबोधन सुना गया व विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा सरस्वती बन्दना व स्वागत गीत प्रस्तुत किये गये । सुशासन सप्ताह के अंतर्गत आयोजित की गई भाषण, एकल काव्यपाठ व निबंध लेखन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरुस्कार वितरण किया गया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार निवेदिता , द्वितीय पुरुस्कार प्रिया वैष्णवी मिश्रा ,तृतीय पुरुस्कार अर्चना राजपूत को दिया गया। एकल काव्यपाठ प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार शिवा ठाकुर , द्वितीय पुरुस्कार आशुतोष पांडे , तृतीय पुरुस्कार तनु अग्निहोत्री को दिया गया। निबंध प्रतियोगिता में चेतना को पहला , द्वितीय पुरुस्कार सौरभ कुमार ,तृतीय पुरुस्कार मुस्कान को दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।