ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशबूथ स्तर पर मनाया जाएगा बलिदान दिवस

बूथ स्तर पर मनाया जाएगा बलिदान दिवस

भाजपा ने आगामी कार्यक्रमों को लेकर महामंत्रियों के साथ एक बैठक की। जिलाध्यक्ष भूदेव सिंह राजपूत ने आगामी बूथ स्तर एवं मंडल स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की। जिलाध्यक्ष ने बताया कि...

बूथ स्तर पर मनाया जाएगा बलिदान दिवस
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजMon, 17 Jun 2019 11:10 PM
ऐप पर पढ़ें

भाजपा ने आगामी कार्यक्रमों को लेकर महामंत्रियों के साथ एक बैठक की। जिलाध्यक्ष भूदेव सिंह राजपूत ने आगामी बूथ स्तर एवं मंडल स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की। जिलाध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश संगठन मंत्री के निर्देशानुसार आगामी कार्यक्रमों को लेकर दिशा निर्देश दिए गए हैं। 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पूरे जिले में योग दिवस का कार्यक्रम विधानसभा स्तर पर चलाया जाएगा। 23 जून पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में बूथ स्तर पर कार्यक्रम करके मनाया जाएगा। 25 जून को आपातकाल विरोधी दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इसके विरोध में खडे़ व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। 6 जुलाई से 10 अगस्त तक प्राथमिक सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। इसकी तैयारियो को लेकर 27 जून को पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्षों की बैठक पार्टी कार्यालय में सुबह 11 बजे होगी। सदस्य बनाने के लिए मिस कॉल के साथ फार्म भी भरा जाएगा। 16 अगस्त से 31 अगस्त तक सक्रिय सदस्यता की जाएगी। जिलाध्यक्ष ने बताया कि पिछली बार से अधिक सदस्य बनाने का लक्ष्य तय हुआ है जिसे पूर्ण किया जाएगा। शैलेंद्र सिंह राठौर, प्रदीप कुमार सक्सेना, संदीप सिंह, रुपेश गुप्ता, मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें