ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशसीडीओ को गुरु जी गुटखा खाते हुए मिले

सीडीओ को गुरु जी गुटखा खाते हुए मिले

मुख्य विकास अधिकारी डॉ.राजेंद्र पैंसिया ग्राम पंचायत सिरौली के निरीक्षण के समय दीनबंधु इंटर कॉलेज में पहुंच गए। जहां पर उन्हें सहायक अध्यापक प्रभाकांत पांडेय गुटखा खाते हुए मिले। सीडीओ ने इस पर...

सीडीओ को गुरु जी गुटखा खाते हुए मिले
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजThu, 13 Feb 2020 12:12 AM
ऐप पर पढ़ें

मुख्य विकास अधिकारी डॉ.राजेंद्र पैंसिया ग्राम पंचायत सिरौली के निरीक्षण के समय दीनबंधु इंटर कॉलेज में पहुंच गए। जहां पर उन्हें सहायक अध्यापक प्रभाकांत पांडेय गुटखा खाते हुए मिले। सीडीओ ने इस पर नाराजगी जताई। कहा कि सार्वजनिक स्थल पर पान मसाला, गुटखा, तंबाकू का सेवन करना प्रतिबंधित है और विद्यालय में तो इसका सेवन करना अत्यंत आपत्तिजनक है। इससे गलत प्रभाव पड़ता है। अध्यापक को गुटखा का सेवन न करने को सचेत किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि विद्यालय के बाहर करीब तीन बीघा जमीन खाली पड़ी है इसमें गंदगी पाई गई। यह भी संज्ञान में लाया गया कि विद्यालय के पूर्व प्रबंधक ने इस भूमि को बेचने का प्रयास किया। प्रबंधक को निर्देशित किया गया कि विद्यालय के बाहर खाली पड़ी भूमि पर बाउंड्रीवाल बनवाकर पार्क बनवाना सुनिश्चित करें। ग्राम पंचायत की ओर से इसमें पार्क बनवाया जाए। प्रधानाचार्य ने सीडीओ को बताया कि विद्यालय से 200 मीटर की दूरी पर दो शराब ठेके हैं। यहां पर अराजक तत्व एकत्र होते हैं। निरीक्षण के समय विद्यालय के बाहर खाली शराब की बोतलें व पउआ पाए गए। जिला आवकारी अधिकारी को शराब के ठेके को विद्यालय से और दूरी पर स्थापित कराने के निर्देश दिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें