ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशडिवाइस के माध्यम से पार करते थे नगदी , पकड़े गए ठग

डिवाइस के माध्यम से पार करते थे नगदी , पकड़े गए ठग

फर्रुखाबाद। संवाददाता मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के बिलावलपुर गांव में दो दिन पहले एक किसान...

डिवाइस के माध्यम से पार करते थे नगदी , पकड़े गए ठग
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजMon, 29 Nov 2021 04:45 PM
ऐप पर पढ़ें

फर्रुखाबाद। संवाददाता

मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के बिलावलपुर गांव में दो दिन पहले एक किसान को झांसे में लेकर दस हजार रुपये की नगदी उसके खाते से पार कर ली गयी थी। किसान ने पुलिस से शिकायत की थी। पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने ठगों के एक गिरोह को दबोच लिया है।

एसओजी की टीम पकड़े गए शातिरों से पूछताछ कर रही है। अन्य की तलाश में छापे मारे जा रहे हैं। शातिर डिवाइस के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में भोले भाले ग्रामीणों को झांसे में लेकर अंगूठा लगवाने के बाद उनके खाते से नगदी उड़ा लेते थे। पुलिस इन शातिरों के पूरे नेटवर्क को भेदने का प्रयास कर रही है। इसमें जो लाग शामिल हैं उनके बारे में भी पता किया जा रहा है जिससे उन लोगों की भी गिरफ्तारी हो सके। अभी पुलिस इस पूरे मामले में गोपनीय ढंग से काम कर रही है। एसओजी की टीम भी कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है। मऊदरवाजा पुलिस भी पूरी तरह चुप्पी साधे हुए है। पता चला है कि नवाबगंज क्षेत्र के एक शातिर को पुलिस ने धोखाधड़ी करने के मामले में पकड़ा। उससे जब सख्ती से पूछताछ की गयी तो पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लग गए। जिस आधार पर पुलिस ने दस लोगों को उठाकर पूछताछ शुरू कर दी है। इसमें कई ऐसे लोग हैं जो क्षेत्रों में ग्रामीणों को झांसे में लेकर अंगूठा लगवाने के बाद उनके खाते से आसानी से नगदी पार कर लेते थे। इसके लिए एक डिवाइस की मदद ली जाती थी। पुलिस जिन लोगों के नाम पता चले हैं उनको पकड़ने के लिए संभावित स्थानों पर छापे मार रही है। यहभी पता किया जा रहा है कि गिरोह ने अब तक कितने लोगों को निशाना बनाया है। कहां कहां तक इनका नेटवर्क फैला हुआ है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें