ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशफसल के अवशेष जलाने पर दर्ज कराया गया मुकदमा

फसल के अवशेष जलाने पर दर्ज कराया गया मुकदमा

पर्यावरण प्रदूषण निवारण अधिनियम के तहत मोहम्मदाबाद और कंपिल थाने में दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज कराए गए हैं जिले में इस तरह की पहली बार कार्रवाई हुई है कोर्ट की सख्ती का असर अब यहां दिखने लगा है जिला...

फसल के अवशेष जलाने पर दर्ज कराया गया मुकदमा
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजMon, 26 Oct 2020 11:41 PM
ऐप पर पढ़ें

पर्यावरण प्रदूषण निवारण अधिनियम के तहत मोहम्मदाबाद और कंपिल थाने में दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज कराए गए हैं जिले में इस तरह की पहली बार कार्रवाई हुई है कोर्ट की सख्ती का असर अब यहां दिखने लगा है जिला कृषि अधिकारी डॉ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि कि शनिवार दोपहर में सेटेलाइट अलर्ट आने के बाद कायमगंज स्थित कार्यालय में कार्यरत प्रमोद कुमार को जांच पड़ताल के लिए मौके पर भेजा गया उन्होंने बताया कि बहबलपुर के यूकेलिप्टस के बाग में पत्तियों में आग लगाए जाने की पुष्टि हुई इसके चलते अजय के खिलाफ पर्यावरण प्रदूषण निवारण अधिनियम के तहत कंपिल थाने में एफ आई आर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं । इसके अलावा मोहम्मदाबाद कोतवाली के करथिया गांव में एक धान के खेत में कटाई के बाद अवशेष जलाए गए । इसकी जब जानकारी हुई तो इस पर एडीओ को जांच के लिए भेजा गया यहां भी मामला सही पाया गया है इस पर मुकदमा दर्ज कराने के लिए कह दिया गया है ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें