दंपति समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
फर्रुखाबाद, संवाददाता। चोरी के मामले में कोर्ट के आदेश पर दंपति समेत तीन के...

फर्रुखाबाद, संवाददाता।
चोरी के मामले में कोर्ट के आदेश पर दंपति समेत तीन के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव चिलसरी निवासी संतोष कुमार ने कोर्ट के आदेश पर गांव के ही नवीनचंद्र उसकी पत्नी प्रीती, पुत्री शालिनी के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कराया है। मुकदमें में उसने कहा गांव के उक्त आरोपित रंजिश मानते हैं। आए दिन उससे व उसके परिवार से झगड़ा करते हैं। 25 मई को उसका नाबालिग पुत्र दरवाजे पर खेल रहा था। तभी आरोपित प्रीती ने उसे गालियां दीं। जब उसने शिकायत की तो आरोपित महिला ने फिर गालियां दीं और झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी दी। इस पर संतोष ने डायल 112 व कोतवाली में सूचना दी। इस पर आरोपितों ने कहा कि उनके शिकायत करने पर क्या बिगड़ गया। विवाद को लेकर पंचायत बुलाई गई लेकिन आरोपित ने नहीं मानी। 17 जुलाई को प्रार्थी की पत्नी छत पर थी। तभी उक्त लोग घर में घुस आए। बक्से का ताला तोड़कर 70 हजार रुपए, सोने की जंजीर, अंगूठी चोरी कर ली। जब संतोष देखा तो आरोपित नवीनचंद्र ने उसके ऊपर तमंचा तान कर धमकाया।
