ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशशहर और देहात में बिजली की बकाया वसूली को लेकर चला अभियान

शहर और देहात में बिजली की बकाया वसूली को लेकर चला अभियान

फर्रुखाबाद। हिन्दुस्तान संवाद बिजली की बकाया वसूली के लिए बुधवार को शहर और ग्रामीण...

शहर और देहात में बिजली की बकाया वसूली को लेकर चला अभियान
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजWed, 25 Nov 2020 11:36 PM
ऐप पर पढ़ें

फर्रुखाबाद। हिन्दुस्तान संवाद

बिजली की बकाया वसूली के लिए बुधवार को शहर और ग्रामीण इलाके में चेकिंग अभियान चलाया गया। दस हजार के ऊपर के बकाएदारों पर शिकंजा कसा गया। शहर क्षेत्र में 139 कनेक्शन बकाएदारी में काटे गए। वहीं कटे कनेक्शन पर बिजली चलाते पाए जाने पर सात उपभोक्ताओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। नगर क्षेत्र के अधिशासी अभियंता आरबी यादव के निर्देशन में जेई राकेश कुमार ने अपने क्षेत्र में चेकिंग की इसमें 28 कनेक्शन काटे। जेई संदीप कुमार ने 17, रंजीत ने 29, अमित शर्मा ने 31, अजय बाबू ने 18 और अनिल कुमार ने 16 कनेक्शन बकाएदारी में काटे। इस तरह से शहरी क्षेत्र में 139 कनेक्शन काटे गए। एक्सईएन ने बताया कि 7 बकाएदारों की पूर्व में बिजली काटी गई थी। जिनके घर कनेक्शन जोड़कर आपूर्ति चलती पाई गई है। ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए निर्देशित कर दिया गया है।

वहीं दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्र में भी चेकिंग का जोर रहा। टेस्ट से भी टीम निकाली गई। एक्सईएन टेस्ट ने कंपिल क्षेत्र में चेकिंग की। बकाएदारों से बिल जमा कराने का प्रयास किया पर जमा नहीं हुआ तो ऐसे में कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गई। एक्सईएन ने बताया कि कंपिल क्षेत्र में 80 कनेक्शन उनके नेतृत्व में चले अभियान में काटे गए हैं। इसके अलावा मोहम्मदाबाद क्षेत्र में भी बिजली चेकिंग हुई। बकाएदारों से बिल जमा कराने के लिए टीम लगी हुई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें