ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशन पोल न तार, बल्लियों और छज्जों पर झूल रहीं केबिलें

न पोल न तार, बल्लियों और छज्जों पर झूल रहीं केबिलें

मोहल्ला गढ़ी अब्दुल मजीद के लोगों को 15 वर्ष बाद भी बिजली विभाग केबिल और पोल उपलब्ध नहीं करा सका है। मोहल्ले के लोग निजी केबिल डालकर छज्जों और बल्लियों के सहारे घर तक बिजली पहुंचाने की मजबूर हो रहे...

मोहल्ला गढ़ी अब्दुल मजीद के लोगों को 15 वर्ष बाद भी बिजली विभाग केबिल और पोल उपलब्ध नहीं करा सका है। मोहल्ले के लोग निजी केबिल डालकर छज्जों और बल्लियों के सहारे घर तक बिजली पहुंचाने की मजबूर हो रहे...
1/ 2मोहल्ला गढ़ी अब्दुल मजीद के लोगों को 15 वर्ष बाद भी बिजली विभाग केबिल और पोल उपलब्ध नहीं करा सका है। मोहल्ले के लोग निजी केबिल डालकर छज्जों और बल्लियों के सहारे घर तक बिजली पहुंचाने की मजबूर हो रहे...
मोहल्ला गढ़ी अब्दुल मजीद के लोगों को 15 वर्ष बाद भी बिजली विभाग केबिल और पोल उपलब्ध नहीं करा सका है। मोहल्ले के लोग निजी केबिल डालकर छज्जों और बल्लियों के सहारे घर तक बिजली पहुंचाने की मजबूर हो रहे...
2/ 2मोहल्ला गढ़ी अब्दुल मजीद के लोगों को 15 वर्ष बाद भी बिजली विभाग केबिल और पोल उपलब्ध नहीं करा सका है। मोहल्ले के लोग निजी केबिल डालकर छज्जों और बल्लियों के सहारे घर तक बिजली पहुंचाने की मजबूर हो रहे...
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजMon, 28 Sep 2020 04:15 PM
ऐप पर पढ़ें

मोहल्ला गढ़ी अब्दुल मजीद के लोगों को 15 वर्ष बाद भी बिजली विभाग केबिल और पोल उपलब्ध नहीं करा सका है। मोहल्ले के लोग निजी केबिल डालकर छज्जों और बल्लियों के सहारे घर तक बिजली पहुंचाने की मजबूर हो रहे हैं। इससे मोहल्ला बिजली के तारों के जंजाल में उलझकर रह गया है।

झूलती केबिलों से लोगों को किसी हादसे का डर सता रहा है। बिजली बिल लगातार आ रहा है और जमा भी किया जा रहा है। लेकिन इसके बाद भी गढ़ी अब्दुल मजीद में बिजली के तार और पोल नहीं लगाए गए हैं। जिनके बिजली कनेक्शन हैं वह नखास चौकी से लगभग एक किलो मीटर तक अपनी निजी केबिल खरीदकर इधर उधर छज्जों में लटकाकर और बल्लियों के सहारे बिजली घर तक ले गए हैं। घरों में बिजली विभाग ने बिजली मीटर तो लगा दिया है लेकिन पोल और तार नहीं खींचे गए हैं। इससे मोहल्ले के साथ इधर से निकलने वाले लोगो को जान का खतरा बना रहता है। लोगों ने बताया कि कई बार लिखित शिकायत की गई इसके बाद भी कोई सुनबाई नहीं की गई है। सभासद अनवर खां ने बताया कि बिजली विभाग के साथ अधिकारियों को भी इस बाबत अवगत कराया गया है। आश्वासन के अलावा अभी तक कुछ हाथ नहीं आया है। बताया जब किसी एक घर की बिजली खराब होती है तो पता नहीं चलता है कि उसकी केबिल कौन सी है। इससे पूरे मोहल्ले की केबिल हटाना पड़ती हैं। कई बार जिनके छज्जे से के बिल निकलीं है वह हटा देते हैं तो बिजली आना बंद हो जाती है। मोहल्ले के लोगों ने पोल और केबिल डलवाने की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें