ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशबस अड्डे का रैन बसेरा सर्दी में देगा राहत

बस अड्डे का रैन बसेरा सर्दी में देगा राहत

फर्रुखाबाद। संवाददाता सर्दी को देखते हुए नगर पालिका ने बस अड्डे पर दो अस्थाई...

बस अड्डे का रैन बसेरा  सर्दी में देगा राहत
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजThu, 02 Dec 2021 03:16 AM
ऐप पर पढ़ें

फर्रुखाबाद। संवाददाता

सर्दी को देखते हुए नगर पालिका ने बस अड्डे पर दो अस्थाई रैन बसेरों का संचालन शुरू कर दिया है। एक रैन बसेरा महिला यात्रियों के लिए तो दूसरा पुरुष यात्रियों के लिए बनाया गया है। दोनों रैन बसेरों में 10 10 गद्दे और रजाई रखे गए हैं। बस अड्डे पर रात के समय दर्जनों यात्री रुकते हैं। इसके साथ ही यहां पर इधर उधर से बेसहारा लोग भी ठहरने पहुंचते हैं। लेकिन अभी तक यहां पर बनाया जाने वाला अस्थाई रैन बसेरा संचारत नहीं हो सका था। जिससे लोग सर्दी में ठिठुर रहे थे।

बुधवार को नगर पालिका ने बस अड्डे पर दो रैन बसेरों का संचालन शुरू कर दिया है। ईओ रविन्द्र कुमार ने बताया कि सर्दी को देखते हुए अभी बस अड्डे पर दो रैन बसेरे संचालित किए हैं। रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के संचालन की पड़ताल करके जल्द रैन बसेरा बनाया जाएगा। बस अड्डे पर अभी दोनों रैन बसेरों में 20 गद्दे ,रजाई रखे गए हैं जैसे जैसे जरूरत बढ़ेगी गद्दे और रजाई की संख्या बढ़ाई जाएगी। सर्दी में किसी बेसहारा को परेशान नहीं होने दिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें