ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशसुकून से निपट गईं बोर्ड परीक्षाएं

सुकून से निपट गईं बोर्ड परीक्षाएं

इस बार की बोर्ड परीक्षाएं बड़े ही सुकून के साथ निपट गइंर्ं। न तो कहीं पर बवाल हुआ और न ही कहीं पर नकल की बड़ी शिकायते मिलीे। व्यवसायिक विज्ञान की परीक्षा के साथ ही परीक्षाएं समाप्त हो गई हैं। अब...

सुकून से निपट गईं बोर्ड परीक्षाएं
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजFri, 06 Mar 2020 11:43 PM
ऐप पर पढ़ें

इस बार की बोर्ड परीक्षाएं बड़े ही सुकून के साथ निपट गइंर्ं। न तो कहीं पर बवाल हुआ और न ही कहीं पर नकल की बड़ी शिकायते मिलीे। व्यवसायिक विज्ञान की परीक्षा के साथ ही परीक्षाएं समाप्त हो गई हैं। अब छात्रों को सिर्फ रिजल्ट का इंतजार है। बोर्ड की ओर से अब मूल्यांकन की तैयारी शुरू कर दी गई है। बोर्ड परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू हुई थी। इस बार की परीक्षाओं को काफी सीमित समय में ही बोर्ड ने निपटाने का काम किया है। ज्यादा गेप भी नहीं दिए गए। क्योंकि रिजल्ट भी जल्द ही परीक्षार्थियों को मिलना है। जिला प्रशासन की ओर से परीक्षाओं को शंातिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से कराने के लिए जो होमवर्क किया था उसमें भी कामयाबी मिली। जिन स्थानों पर गड़बड़ी की आशंका थी उन स्थानों पर पूरी कड़ाई कराई गई। इसके बाद नकल माफियाओं के मंसूबे सफल नहीं हुए। खासतौर पर मोहम्मदाबाद और नवाबगंज क्षेत्र में परीक्षा केंद्रों पर स्थायी मजिस्ट्रेटों को तैनात कर पूरी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए थे। यही वजह रही कि परीक्षाओं में गड़बडृी की आशंका निर्मूल साबित हुई। सोमवार को व्यवसायिक विज्ञान इंटर की परीक्षा शाम की मीटिंग में हुई। इसमें 300 में 289 ने परीक्षा दी। परीक्षाओं के पहले दिन ही एक नकलची पकड़ा गया था। इसके बाद कोई खाता नहीं खुला। पिछले वर्ष 3 और इसके पहले 17 नकलची पकड़े गए थे। डीआईओएस डॉ.आदर्श त्रिपाठी ने बताया कि जिले के 61 परीक्षा केंद्रों पर शासन की मंशा के अनुसार नकल विहीन परीक्षा सफलता पूर्वक करवाई गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें