ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश80 स्कूली वाहनों को ब्लेक लिस्टेड कर दिया

80 स्कूली वाहनों को ब्लेक लिस्टेड कर दिया

बगैर फिटनेस के सड़कों पर दौड़ने वाले 80 स्कूली वाहनों को आखिरकार सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने ब्लेक लिस्टेड कर दिया है। एआरटीओ के कड़े तेबर से हड़कंप मचा हुआ है। वाहन स्वामियों की ओर से स्कूली वाहनों...

80 स्कूली वाहनों को ब्लेक लिस्टेड कर दिया
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजTue, 23 Jun 2020 12:02 AM
ऐप पर पढ़ें

बगैर फिटनेस के सड़कों पर दौड़ने वाले 80 स्कूली वाहनों को आखिरकार सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने ब्लेक लिस्टेड कर दिया है। एआरटीओ के कड़े तेबर से हड़कंप मचा हुआ है। वाहन स्वामियों की ओर से स्कूली वाहनों की फिटनेस नहीं कराई गई। ऐसे में अब परिवहन विभाग की ओर से ब्लेक लिस्टेड स्कूली वाहनों के पंजीयन निरस्त करने की भी तैयारी शुरू कर दी गई है। परिवहन विभाग क ी इस कार्रवाई से यहां स्कूली प्रबंधकों और प्रधानाचार्यो में हड़कंप मच गया है। स्कूली वाहनों के यांत्रिक निरीक्षण को लेकर प्रबंधकों और प्रधानाचार्यो को नोटिस प्रदान किए गए थे। लंबे समय बाद भी स्कूली प्रबंधकों और प्रधानाचार्यो ने अपने स्कूली वाहनो को यांत्रिक निरीक्षण के लिए कार्यालय में प्रस्तुत नहीं किया। इस पर एआरटीओ शांतिभूषण पांडेय वाहनों को ब्लेक लिस्टेड कर दिया है। उन्होंने बताया कि नोटिस देने के बाद भी वाहनों का फिटनेस नहीं कराया गया। अब इन सभी 80 स्कूली वाहनों के पंजीयन को निरस्त करने की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें