ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशबाइक की टक्कर से साइकिल सवार बैंड मास्टर की मौत

बाइक की टक्कर से साइकिल सवार बैंड मास्टर की मौत

बदायूं रोड पर बुधवार दोपहर तेज रफ्तार बाइक की टक्कर लगने से साइकिल सवार बैंड मास्टर की मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। हादसे मंे बाइक सवार जीजा साले घायल हुए हैं। इनकी हालत गंभीर बनी हुई...

बाइक की टक्कर से साइकिल सवार बैंड मास्टर की मौत
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजWed, 27 Jun 2018 11:43 PM
ऐप पर पढ़ें

बदायूं रोड पर बुधवार दोपहर तेज रफ्तार बाइक की टक्कर लगने से साइकिल सवार बैंड मास्टर की मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। हादसे मंे बाइक सवार जीजा साले घायल हुए हैं। इनकी हालत गंभीर बनी हुई है। राजेपुर थाने के बरुआ गांव निवासी बैंड मास्टर शमशाद की कस्बे में दुकान है। बैंड का कार्यक्रम चित्रकूट में तय था इसलिए वह कारीगरों की ड्रेस लेने के लिए दोपहर में साइकिल पर सवार होकर घर के लिए निकले। जब वह बदायूं रोड पर अपने गांव के लिए चले कि इसी बीच पीछे से आ रहे तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी इससे शमशाद गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं बाइक सवार गाजीपुर मड़ैया निवासी धर्मपाल व उनका साला छोटे भी घायल हो गया। आस पास के लोग मौके पर दौड़े। बैंड मास्टर शमशाद को इलाज के लिए सीएचसी लेकर पहुंचे जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। वहीं धर्मपाल और उनके साले को इलाजे क लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शमशाद की मौत से पिता अहसैन अली, मां शफीकन के अलावा पत्नी संतोषा, पुत्र सरताज, बेटी हसमीना, तसमीना का रो रोकर बुरा हाल हो रहा है। दरोगा दीपक त्रिवेदी ने बैंड मास्टर के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। वहीं लोहिया अस्पताल में घायल धर्मपाल और छोटे के परिजनों ने बताया कि गांव के दिव्यांग रामचंद्र के लिए रिक्शा खरीदने को दोनों निकले थे। इनके पास 12 हजार थे वह भी गायब हो गए हैं। इन दोनांे की हालत गंभीर बनी हुई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें