ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशबसंत पंचमी पर गंगा स्नान को उमड़ा आस्था का सैलाब

बसंत पंचमी पर गंगा स्नान को उमड़ा आस्था का सैलाब

बसंत पंचमी के पर्व पर रविवार को गंगा स्नान को आस्था का जनसैलाब उमड़ा। । गंगा स्नान कर भक्तों ने घाटों पर पूजा अर्चना कराई और दान बांटा। दूर दूर से लोग सुबह से ही गंगा स्नान के लिए पहुंच गए। बसंत पंचमी...

बसंत पंचमी पर गंगा स्नान को उमड़ा आस्था का सैलाब
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजSun, 10 Feb 2019 11:25 PM
ऐप पर पढ़ें

बसंत पंचमी के पर्व पर रविवार को गंगा स्नान को आस्था का जनसैलाब उमड़ा। । गंगा स्नान कर भक्तों ने घाटों पर पूजा अर्चना कराई और दान बांटा। दूर दूर से लोग सुबह से ही गंगा स्नान के लिए पहुंच गए। बसंत पंचमी पर्व का गंगा स्नान पर अलग ही महत्व है। भीड़ के कारण गंगा पुल पर वाहन रुक रुक कर चले। गंगा स्नान करने के लिए एटा,हरदोई, बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बरेली, मैनपुरी, कासगंज आदि जिलों से श्रद्धालु भोर से ही पांचालघाट पर स्नान को पहुंचने लगे। स्नानार्थियों की सुबह से शुरू हुई भीड़ शाम तक घाटों पर रही। गंगा स्नान कर भक्तो ने पूजा अर्चना की। पूरे दिन पांचालघाट पर हर हर गंगे के उद्घोष गूंजते रहे। घाटों पर गंगा पुत्रों ने जलस्तर को देखते हुए स्नानार्थियों को अलर्ट भी किया कि वे गहरे पानी की ओर न जाएं। घाटों पर बराबर इसको लेकर निगरानी रखी गई। वहीं बड़े स्नान को देखते हुए गोताखोर भी अलर्ट रहे। सुरक्षा की दृष्टि से मेला एसओ पुलिस कर्मियों के साथ सक्रिय रहे। वहीं शमसाबाद के ढाईघाट पर भी बड़ी संख्या में स्नान के लिए लोग पहुंचे। यहां रास्ते खराब होने से गंगा भक्तों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रेतीले रास्तों में कई बार श्रद्धालुओं के वाहन फंसे। ऐसे में इन्हें निकालना मुश्किल हो गया। यहां भी पुलिस चौकन्नी रही। श्रंगीरामपुर घाट पर भी दूर दूर से लोग गंगा स्नान के लिए पहुंचे। रेतीला रास्ता होने से यहां भी श्रद्धालुओं को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें