ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशपिछड़े वर्ग के टिकाऊ दावेदार की शुरू हो गई खोज

पिछड़े वर्ग के टिकाऊ दावेदार की शुरू हो गई खोज

फर्रुखाबाद। हिन्दुस्तान संवाद जिला पंचायत सदस्य का आरक्षण जारी होने के बाद राजनैतिक दल...

पिछड़े वर्ग के टिकाऊ दावेदार की शुरू हो गई खोज
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजThu, 04 Mar 2021 03:52 AM
ऐप पर पढ़ें

फर्रुखाबाद। हिन्दुस्तान संवाद

जिला पंचायत सदस्य का आरक्षण जारी होने के बाद राजनैतिक दल पिछड़े वर्ग के टिकाऊ दावेदार की खोज में जुट गए हैं। इसके पीछे कारण है कि पिछले चुनाव में पाला बदलने का जो खेल चलता रहा है इसके चलते ही राजनैतिक दल इस मजबूत रणनीति पर काम कर रहे हैं।

जिला पंचायत अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित हो चुका है। ऐसे में सत्तारूढ़ दल समेत समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, बसपा भी मजबूत चेहरे की तलाश में है। सत्तारूढ़ दल ने इस चुनाव को इस वजह से और प्रतिष्ठा का प्रश्न बना लिया है कि पिछले दौर में लंबी कोशिश के बाद भी सपा खेमे के अध्यक्ष को बेदखल करने की रणनीति कायमाब नहीं हुई। जिले में 30 जिला पंचायत की सीटें हैं। पिछले चुनाव में सपा खेमे से पहले सगुना देवी जिला पंचायत अध्यक्ष बनीं तो वहंी उनके बाद अनुसूचित जाति की ज्ञानदेवी कठेरिया को अध्यक्ष चुना गया था। जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव जिला पंचायत सदस्यों के माध्यम से ही होता है ऐसे में राजनैतिक दल किसी भी सूरत में कोई गलती नहीं छोड़ना चाहते हैं और चुनाव को अपने पाले में करने की रणनीति पर काम कर रहे हैं। इस चुनाव में जिला पंचायत सदस्य के लिए कुछ माननीयों के परिजनों के भी उतरने की संभावना है। वैसे नेतृत्व इसको लेकर अभी पूरी तौर पर सहमत नहीं है। कुछ ऐसी सीटें थीं जिस पर राजनैतिक दलों के दिग्गज चुनाव लड़ने का मन बना रहे थे मगर यह सीटें आरक्षण क ी श्रेणी में चले जाने से अब नए सिरे से समीकरण बनाने की तैयारी की जा रही है। जो आरक्षण जारी किया गया है उसमें दस सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। इसमें एससी की दो, पिछड़ा वर्ग की तीन महिलाएं भी शामिल हैं। कमालगंज चतुर्थ, शमसाबाद प्रथम, बढ़पुर तृतीय, कमालगंज प्रथम, शमसाबाद द्वितीय महिला के लिए आरक्षित की गई तो शमसाबाद तृतीय, मोहम्मदाबाद द्वितीय एससी महिला के लिए आरक्षित हुई है। मोहम्मदाबाद चतुर्थ, कायमगंज चतुर्थ, शमसाबाद चतुर्थ एससी के लिए और मोहम्मदाबाद प्रथम, नवाबगंज द्वितीय, ओबीसी, बढ़पुर द्वितीय, कमालगंज षष्ठम, राजेपुर द्वितीय ओबीसी महिला, राजेपुर तृतीय, कायमगंज प्रथम, कमालगंज तृतीय ओबीसी के लिए आरक्षित की गयी है। इन तीनो पर सत्तारुढ़ दल के अलावा सभी विपक्षी दल दावेदार उतारने के लिए खोजबीन में लग गए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें