मच्छरों से करें बचाव, न होने दें जल भराव
कोरोना काल में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम मच्छरों के प्रकोप और कोरोना महामारी से बचाव की जानकारी देने में जुटी...
कोरोना काल में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम मच्छरों के प्रकोप और कोरोना महामारी से बचाव की जानकारी देने में जुटी है।
मोहम्मदाबाद ब्लाक के नगला भवानी और मुड़गाव में सहायक मलेरिया अधिकारी और मलेरिया इंस्पेक्टर के नेतृत्व में एएनएम, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर लोगों को संचारी रोगों और कोरोना के प्रति जागरूक किया। सहायक मलेरिया अधिकारी हिलाल अहमद ने बताया कोरोना काल में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत लोगों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर लोगों को बरसात के उपरांत जल भराव के चलते पनपने वाले मच्छरों से बचाव की जानकारी दे रही है। आशा एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा भी क्षेत्र भ्रमण के दौरान लोगों को जागरूक किया जा रहा है। वह लोगों को बता रही हैं कि मच्छरों के काटने से डेंगू-मलेरिया जैसी बीमारी फैलती है। इसलिए जरूरी है कि उन्हें पनपने ही नहीं दिया जाए। अपने घर और आस-पास सफाई रखी जाए। मलेरिया इंस्पेक्टर अजय सिंह ने बताया कि गृह भ्रमण के दौरान आशा एएनएम को कोविड प्रोटोकाल का ध्यान रखने को कहा गया है। आशा कार्यकर्ता मास्क जरूर लगाएं, हाथों को बार-बार साबुन-पानी से धोएं, कम से कम दो गज की दूरी से बात करें, घर की कुंडी या दरवाजा न छुएं और न खटखटाएं, आवाज देकर परिवार के सदस्यों को बुलाएं व बात करें।
