Attempted Molestation Case in Farrukhabad Victim s Mother Assaulted युवती से छेड़छाड़ का प्रयास, मां से मारपीट कर दी, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsAttempted Molestation Case in Farrukhabad Victim s Mother Assaulted

युवती से छेड़छाड़ का प्रयास, मां से मारपीट कर दी

Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद में एक गांव में एक युवती के साथ छेड़छाड़ का प्रयास किया गया। आरोपी ने युवती के सोने के दौरान छत पर हरकत की। पीड़िता की मां ने शिकायत करने पर आरोपी के परिवार से मारपीट का सामना किया। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजTue, 7 Oct 2025 09:35 AM
share Share
Follow Us on
युवती से छेड़छाड़ का प्रयास, मां से मारपीट कर दी

फर्रुखाबाद। थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र के एक गांव में एक युवती से छेड़छाड़ के प्रयास का मामला सामने आया है। आरोपी ने घर की छत पर सो रही युवती के साथ यह हरकत की। शिकायत करने गई कि उस की मां के साथ मारपीट की गई, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार, यह घटना बीती 12/13 सितंबर की रात करीब 12:40 बजे हुई। गांव के ही रवी पर आरोप है कि उसने युवती के साथ छेड़खानी और अश्लील हरकत करने की कोशिश की। युवती के जागने और शोर मचाने पर आरोपी रवी मौके से फरार हो गया।

पीड़िता की मां ने जब इस घटना की शिकायत आरोपी रवी के परिजनों से की तो मारपीट की गई। जान से मारने की धमकी भी दी। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने बताय़ा प्राप्त तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।