Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फर्रुखाबादAPO due to gross negligence in MNREGA Rozgar Sevak 39 s honorarium stopped

मनरेगा में घोर लापरवाही पर एपीओ, रोजगार सेवक के मानदेय पर रोक

फोटो 17 परिचय- बैरमपुर ग्राम पंचायत में चौपाल में समस्या सुनते जिला विकास अधिकारी व कृषि अधिकारी। फर्रु फोटो 17 परिचय- बैरमपुर ग्राम पंचायत में...

मनरेगा में घोर लापरवाही पर एपीओ, रोजगार सेवक के मानदेय पर रोक
Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजSat, 27 July 2024 06:20 PM
हमें फॉलो करें

फर्रुखाबाद, संवाददाता। डीडीओ एसके तिवारी ने शमसाबाद ब्लाक के बैरमपुर गांव में विकास कार्यों की हकीकत जानी तो वह दंग रह गये। मनरेगा में ऊपर से नीचे तक घोर लापरवाही प्रकाश में आयी। इस पर उन्होंने अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी और रोजगार सेवक की जुलाई माह के मानेदय पर रोक लगा दी है। अंबेडकर विशेष रोजगार योजना में किसी प्रकार का कोई काम न होने पर कड़ी नाराजगी जतायी। एडीओ आईएसबी का भी माह जुलाई का वेतन रोके जाने के निर्देश दिये। बैरमपुर में ग्राम चौपाल पहुंचे जिला विकास अधिकारी ने उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया तो कृषि विभाग के तकनीकी सहायक विजय कुशवाहा, सहकारिता, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, उद्यान विभाग से कोई भी प्रतिनिधि ग्राम चौपाल मे उपस्थित नहीं पाया गया। लेखपाल की जानकारी करने पर बताया गया कि वह प्रशिक्षण में गये हैं। ग्राम रोजगार सेवक सतीश चंद्र से जुलाई माह के मानव दिवस के बारे में जानकारी की गयी तो उन्होने बताया कि जून जुलाई में इस ग्राम पंचायत में कोई भी कार्य नहीं कराया गया। इस कारण एक भी मानव दिवस सृजित नहीं हुआ। इस पर ग्राम रोजगार सेवक का मानदेय रोके जाने के निर्देश दिये। एडीओ आईएसबी से अंबेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना की जानकारी की गयी तो वह जानकारी नहीं दे सके। योजना की प्रगति बेहद खराब पायी गयी। इस पर एडीओ आईएसबी का भी जुलाई माह का वेतन रोकने के निर्देश दिये। अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा ग्राम चौपाल में उपस्थित नहीं थे। उनसे दूरभाष पर संपर्क किया गया । एपीओ ने बताया कि ब्लाक की कुल 96 ग्राम पंचायत हैं। 26 जुलाई को 57 ग्राम पंचायतों में काम चल रहा है। अपने ब्लाक में मनरेगा कार्यो की मानीटरिंग न करने और मनरेगा में ग्राम पंचायतवार श्रमिकों को रोजगार न देने पर उनका भी जुलाईमाह का मानदेय रोके जाने के निर्देश दिये। जिला विकास अधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि मजदूरों कीमांग के अनुसार गांव में न्यूनतम दो श्रम परक कार्य आरंभ करायें जिससे लोगों को रेाजगार मिल सके। ग्राम पंचायत में साफ सफाई और स्वच्छता का वातावरण नहीं पाया गया। ग्राम प्रधान और सचिव को निर्देश दिया गया कि अभियान चलाकर साफ सफाई कराना सुनिश्चित करें। कहीं पर भी जलभराव न होने पाये।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें