शाह तालिब हुसैन मुजीब के उर्स में उमड़े अकीदतमंद
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद में दरगाह हुसैनिया मुजीबिया में हज़रत शाह तालिब हुसैन मुजीब हुसैनी का 156वां सालाना उर्स धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर चादर पोशी, महफिले समां और लंगर का आयोजन किया गया। नागपुर दरगाह के...

फर्रुखाबाद, संवाददाता। दरगाह हुसैनिया मुजीबिया में बज्में मुजीबुल अदब के जेरे एहतिमाम और हज़रत सूफी जमीलुर्रहमान रहमानी की सरपरस्ती में हज़रत शाह तालिब हुसैन मुजीब हुसैनी का सालाना उर्स बड़ी अकीदत व एहतराम से मनाया गया। उर्स की तकरीबात में मेहमाने खुसूसी की हैसियत से नागपुर दरगाह के सज्जादानशीन सूफी मुइनुद्दीन हकीमी रहे। 156 वें सालाना उर्स के मौके पर हज़रत मौलाना शाह तालिब हुसैन मुजीब हुसैनी कादरी के कुल व फातिहा, चादर पोशी, महफिले समां और लंगर के प्रोग्राम मुनअकिद किया गया। इस मौके पर कारी सय्यद शाह फ़सीह मुजीबी ने कहा कि दरगाह मोहब्बत का पैगाम देती आ रही है।
कारी तनवीर रजा, कारी शाकिर कादरी, कारी हारुन, कारी हसीब कुरैशी, सूफी सय्यद निज़ामुद्दीन नाज़ मियां, सूफी जावेद मियां, हाजी इस्लाम अली, हिलाल मुजीबी, हस्सान मुजीबी, शीराज़ मुजीबी, सूफी नौशे मियां आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




