ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशअन्ना मवेशियों ने किसानों का छीना दिन का चैन, रात की नींद

अन्ना मवेशियों ने किसानों का छीना दिन का चैन, रात की नींद

फर्रुखाबाद। संवाददाता अन्ना मवेशियों ने किसानों के दिन का चैन और रात की नींद...

अन्ना मवेशियों ने किसानों का छीना दिन का चैन, रात की नींद
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजSun, 05 Dec 2021 11:35 PM
ऐप पर पढ़ें

फर्रुखाबाद। संवाददाता

अन्ना मवेशियों ने किसानों के दिन का चैन और रात की नींद उड़ाकर रख दी है। किसान सर्द रातों में जागकर फसलों की रखवाली करने को मजबूर हो रहे है। किसान की अगर नींद लगी तो अन्ना मवेशी उनकी फसलें चट कर जाते हैं।

शासन स्तर से भले ही गौवंशो को गौशालाओं में रखने के आदेश जारी होते रहे हों लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरी इलाकों में गौवंश सड़को और खेतों में छुट्टा घूम रहे हैं। ग्रामीण इलाकों में गौवंशो को पकड़ने का काम ठंडे बस्ते में चले जाने से सैकड़ो की संख्या में गौवंश दिन रात किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे हंै। किसान दिन में खेतों में काम करते है, थके हारे किसानों को रात में भी आराम करने का मौका नही मिल रहा है। मवेशी रात के समय झुंड बनाकर किसानों की फसलों में धावा बोलते हंै और खून पसीने से तैयार की फसलों को चंद मिनटों में बर्बाद करके चले जाते है। इस समय खेतो में मटर, आलू, गेहूं, सरसों आदि की फसलें तैयार हो रही हैं। किसान अगर जरा चूके और रात में खेत मे न पहुंच सके तो अन्ना मवेशी फसलों को रौंद और खाकर बर्बाद कर जाते है। बर्बाद फसलों को देखकर किसान बेचारा सा बनकर खेत की मेंड़ पर माथा पकड़कर बैठ जाता है। हजारों की लागत लगाकर फसल तैयार करने वाले किसानों को अन्ना मवेशी बड़ी चोट पहुंचा रहे है। लेकिन उनकी सुनबाई करने वाला कोई नही है। देखा गया है बीते एक वर्ष से अधिक से ग्रामीण इलाकों में अन्ना मवेशियों को पकड़ने का काम नही किया गया है इसलिए मवेशियों की संख्या बढ़ती जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें