ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशपोषण स्तर के सुधार को कार्यशाला में बच्चों की पहचान को ग्रुप बनाने की सलाह

पोषण स्तर के सुधार को कार्यशाला में बच्चों की पहचान को ग्रुप बनाने की सलाह

फर्रुखाबाद। संवाददाता पोषण स्तर में सुधार को आयोजित कार्यशाला के अंतिम दिन आंगनबाड़ियों ने...

पोषण स्तर के सुधार को कार्यशाला में बच्चों की पहचान को ग्रुप बनाने की सलाह
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजWed, 22 Sep 2021 04:32 AM
ऐप पर पढ़ें

फर्रुखाबाद। संवाददाता

पोषण स्तर में सुधार को आयोजित कार्यशाला के अंतिम दिन आंगनबाड़ियों ने कई प्रकार के सवाल पूछे। इसका समाधान करते हुए को ब्लाक स्तर पर ग्रुप बनाने की सलाह दी गई जिससे कि कुपोषण के खिलाफ जंग में पूरी तौर पर कामयाबी मिल सके। बच्चों को खाना खिलाते समय किस तरह से सक्रियता रखनी चाहिए इसको लेकर भी अहम जानकारी दी गयी।

फतेहगढ के आफीसर्स क्लब में दूसरे दिन की कार्यशाला में कायमगंज, नवाबगंज, मोहम्मदाबाद और शमसाबाद की कार्य्त्रिररयों ने प्रशिक्षण लिया। जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने भी ॉपोषण स्तर में सुधार में महती भूमिका बताते हुए कहा कि इसके लिए सभी को टीम भावना से काम करने की जरूरत है। सामुदायिक स्तर पर सेम की पहचान की जाए। मंगलवार को मनाए जाने वाले वजन दिवस को लेकर भी जानकारी दी गयी। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी भारत प्रसाद ने कार्य्त्रिररयों को प्रशिक्षण देते हुए कहा कि ग्रोथ चार्ट पर वजन का अंकन करने का तरीका बताया। इसके साथ ही मासिक फालोअप भी करने की जरूरत है। कार्य्त्रिररयां यह देखें कि परिणाम किस स्तर पर हैं। प्रतिदिन मशीन की सुई को जांचने और सुई को शून्य पर स्थिर रखने की सलाह दी गयी। यह भी कहा गया कि बच्चे का वजन करते वक्त बच्चे के शरीर पर कम से कम कपड़े हों। सर्दी केमौसम में किसी गर्म जगह पर बच्चे का वजन करें। डीपीओ ने बताया कि लंबाई नापने के लिए इंनफेंटोमीटर का इस्तेमाल किया जाता है। उन्होंने बताया कि दो साल से पंाच साल तक के बच्चों को खड़ा करके ही ऊंचाई लें। ऊंचाई सेंटीमीटर में लेकर तुरंंत रजिस्टर मे दर्ज करें। यदि दो वर्ष से अधिक का बच्चा खड़ा नहीं हो पाता है तो उसे लिटाकर उसकी लंबाई नापी जा सकती है। डीपीओ ने बताया कि सेम मेम की पहचान के लिए अन्य उपयोगी जानकारी दी। उन्होंने पोषण स्तर में किस तरह से सुधार आ सकता है इसको लेकर भी जानकारी उपलब्ध कराई। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी एम अरुन्मोली के अलावा संंबंधित परियोजनाओं कें सीडीपीओ और मुख्य सेविकाएं मौजूद रहीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें