किशोरी को ले जाने में आरोपित पर कार्रवाई
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की किशोरी को जनपद कन्नौज क्षेत्र के थाना ठठिया के गांव भुन्ना निवासी रविन्द्र उर्फ लल्ला 3 जुलाई 2019 को बहला फुसला ले गया था। तब से आरोपित फरार है। मुकदमें के बिबेचक रईस...
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजSun, 01 Nov 2020 04:40 PM
ऐप पर पढ़ें
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की किशोरी को जनपद कन्नौज क्षेत्र के थाना ठठिया के गांव भुन्ना निवासी रविन्द्र उर्फ लल्ला 3 जुलाई 2019 को बहला फुसला ले गया था। तब से आरोपित फरार है। मुकदमें के बिबेचक रईस खां ने बताया कि आरोपित के खिलाफ 82 की कार्रवाई की गई। तलाश के लिए सुरागरसी की जा रही है।
