फर्रुखाबाद। हिन्दुस्तान संवाद
आचार्य श्री 108 प्रसन्न सागर महाराज जी शनिवार को यहां पहुंचे । यहां पर शाम के समय उनका जोरदार स्वागत किया गया । जैन समाज के लोगों ने आचार्य से आर्शीवाद प्राप्त किया । आचार्य ने अपने प्रवचन में कहाकि मनुष्य को धन का मोह त्याग देना चाहिए । सबकी मृत्यु निश्चित है। इसके अलावा जीवन के अन्य पहलुओं पर भी अपनी बात रखी । यहां प्रमोद जैन , विक्रांत शरण जैन , राहुल जैन , विकास , आमोद , अमन आदि ने व्यवस्थाएं देखी । आचार्य यहां परिर्वतन यात्रा लेकर आए है। उनके साथ कई अन्य आचार्य भी साथ में है।