ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशशिक्षक पात्रता परीक्षा को 25 केंद्र, पर्यवेक्षक तैनात

शिक्षक पात्रता परीक्षा को 25 केंद्र, पर्यवेक्षक तैनात

फर्रुखाबाद। संवाददाता उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा जिले के 25 परीक्षा केंद्रों पर होगी।...

शिक्षक पात्रता परीक्षा को 25 केंद्र, पर्यवेक्षक तैनात
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजTue, 18 Jan 2022 03:16 AM
ऐप पर पढ़ें

फर्रुखाबाद। संवाददाता

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा जिले के 25 परीक्षा केंद्रों पर होगी। 23 जनवरी को दो पालियो में होने वाली इस परीक्षा को पर्यवेक्षक तैनात कर दिए गए हैं। नकल विहीन परीक्षा कराने को प्रशासन पूरी तौर पर चौकस है। परीक्षा से एक दिन पहले ही पर्यवेक्षक, केंद्र व्यवस्थापक और कक्ष निरीक्षकों के साथ बैठक सुनिश्चित करेंगे। 23 जनवरी को यूपी टेट सुबह 10 से 12.30 बजे और अपरान्ह 2.30 बजे से 5 बजे तक सुनिश्चित किया गया है।

इसके लिए जिले में 25 परीक्षा केंद्र तय किए जा चुके हैं। जिला मजिस्ट्रेट संजय कुमार सिंह ने 25 पर्यवेक्षकों के अलावा 3 रिजर्व में पर्यवेक्षक बनाए हैं। जीआईसी में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, जीजीआईसी में श्रम प्रवर्तन अधिकारी रानीदेवी, जीआईसी फर्रुखाबाद में सीडीपीओ मानवेंद्र सिंह और प्रधानाचार्य अवधेश कुमार यादव, जेएनवी रोड के एक निजी स्कूल में पीडब्लूडी के सहायक अभियंता आरके तिवारी और आरपी कालेज के बलविंदर सिंह, आईटीआई स्थित एक निजी स्कूल में जेई विपिन चंद्र वर्मा और प्रधानाचार्य राघवेंद्र सिह, अमेठी कोहना के निजी स्कूल में खंड विकास अधिकारी आलोक कुमार और प ्रधानाचार्य संजीव चतुर्वेदी, नेकपुर चौरासी के निजी स्कूल में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी अखिलेश नरायन और प्रधानाचार्य गिरजाशंकर, स्टेशन रोड फर्रुखाबाद के निजी स्कूल में वाणिज्य कर अधिकारी गणेश यादव, प्रधानाचार्य ज्ञानेंद्र सिंह, जनता राष्ट्रीय कालेज में श्रम प्रवर्तन अधिकारी आरके गुप्ता, प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार, रखा कालेज में अधिशासी अधिकारी मुन्ना कुमार, प्रधानाचार्य खालिद रऊफ, महावीर कालेज नगला खैरबंद में एसीओ कुंअर महेश, प्रधानाचार्य श्याम सिंंह यादव, रामानंद गर्ल्स कालेज में सीओ खिमसेपुर सुरेश चंद्र, प्रधानाचार्य दुष्यंत पाल, बद्रीविशाल डिग्री कालेज में बीडीओ गगनदीप, प्रधानाचार्य वेदराम की डयूटी लगाई गई है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें