ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश1372 हेल्थ वर्करों को आज लगेगा कोरोना से बचाव का टीका

1372 हेल्थ वर्करों को आज लगेगा कोरोना से बचाव का टीका

फर्रुखाबाद। कार्यालय संवाददाता 1372 हेल्थ वर्करो को कोरोना से बचाव के लिए गुरुवार को...

1372 हेल्थ वर्करों को आज लगेगा कोरोना से बचाव का टीका
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजWed, 03 Feb 2021 10:51 PM
ऐप पर पढ़ें

फर्रुखाबाद। कार्यालय संवाददाता

1372 हेल्थ वर्करो को कोरोना से बचाव के लिए गुरुवार को जिले के राममनोहर लोहिया चिकित्सालय महिला/पुरुष व सिविल अस्पताल लिंजीगंज के साथ सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर एक एक सत्र मिलाकर कुल 10 सत्र टीकाकरण के लिए आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। पहले से जो गाइड लाइन तय है उसके अनुसार ही हेल्थ वर्करों को टीका लगेगा।

जो लोग पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे राउंड में टीकाकरण से छूटे हैं उन्हें भी इसमें मौका मिल जाएगा। इसको लेकर हेल्थ वर्करों को सूचना भी दी जा रही है जिससे कि वह समय से अपने तय केंद्र पर पहुंचे और कोरोना से बचाव का टीका लगवाएं। कोरोना से बचाव का टीका सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक तय अस्पतालों में लगेगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.प्रभात वर्मा ने बताया कि कोरोना टीकाकरण के लिए 9 अस्पताल तय किए गए हैं इसमें लोहिया पुरुष और महिला में 125, सिविल अस्पताल लिंजीगंज में 82, बरौन सीएचसी पर 294, शमसाबाद में 130, नवाबगंज में 119, राजेपुर में 73, कमालगंज में 121, मोहम्मदाबाद में 303 हेल्थ वर्करों को टीकाकरण के लिए चिन्हित किया गया है। उन्होंने बताया कि सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक टीकाकरण अस्पतालों मेें होगा। सभी अस्पतालों में पर्याप्त वैक्सीन है। हेल्थ वर्करों को टीकाकरण के लिए जागरूक भी किया गया है कि वह किसी तरह की मन में शंका न लाएं। आराम से तय सेंटर पर पहुंचकर टीका लगवाएं। टीका लगवाने से पहले अपनी जांच भी करा लें। उन्होंने बताया कि टीकाकरण हमारी सेहत के लिए काफी अच्छा है इसलिए लोग समय से अपने तय अस्पताल में पहुंचे। उन्होंने बताया कि सभी सेंटरों पर वैक्सीन सुरक्षित ढंग से रखी हुई है। इसकी भी बराबर मॉनीटरिंग की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें