सीएचसी में डॉक्टर समेत 13 कर्मचारी मिले गैरहाजिर
सीएमओ डॉ.वंदना सिंह ने गुरुवार को सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। डॉक्टर समेत 13 स्वास्थ्य कर्मी गैरहाजिर पाए गए। इस पर उन्होंंने व्यवस्थाएं सुधारे जाने के निर्देश दिए। जो कर्मचारी अनुपस्थित मिले हैं...
सीएमओ डॉ.वंदना सिंह ने गुरुवार को सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। डॉक्टर समेत 13 स्वास्थ्य कर्मी गैरहाजिर पाए गए। इस पर उन्होंंने व्यवस्थाएं सुधारे जाने के निर्देश दिए। जो कर्मचारी अनुपस्थित मिले हैं उनसे जवाब मंागा जाएगा और कार्रवाई की जाएगी। यहां निरीक्षण में डॉ.नीरज यादव, शिप्रा, श्वेता के अलावा आनंद, सोनी, जबर सिंह, उर्मिला दीक्षित, विनय कुमार, ललिता श्रीवास्तव, नायब हुसैन, अनुज, आराधना चौधरी, जनक सिंह गैर हाजिर पाए गए। इंचार्ज डॉ.सौरभ कटियार ने सीएमओ को बताया कि स्टाफ समय से डयूटी पर नहीं आता है और उनकी बात को भी नहीं मानता। इसलिए यहां की व्यवस्थाएं पूरी तरह स्ेा ठीक नहंी हो पा रही हैं। इस पर सीएमओ ने कहा कि वह अच्छे ढंग से व्यवस्थाएं चलवाएं। जो लोग बात नहीं मान रहे हैं उन पर कार्रवाई की जाएगी। सीएमओ ने बताया कि जो लोग गैर हाजिर मिले हैं उनसे जवाब मांगा जाएगा और इसके बाद कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण में सीएमओ को अस्पताल में साफ सफाई ठीक मिली।
