ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश1173 किसान आए, 727 का डाटा कराया गया सही

1173 किसान आए, 727 का डाटा कराया गया सही

फर्रुखाबाद। हिन्दुस्तान संवाद पीएम किसान समाधान दिवस के दूसरे दिन ब्लाकों में सम्मान निधि...

1173 किसान आए, 727 का डाटा कराया गया सही
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजTue, 02 Feb 2021 11:01 PM
ऐप पर पढ़ें

फर्रुखाबाद। हिन्दुस्तान संवाद

पीएम किसान समाधान दिवस के दूसरे दिन ब्लाकों में सम्मान निधि से वंचित किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। इसमेें तमाम ऐसे किसान थे जिन्हें लंबे समय से सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल रहा था। डाटा सही कराने को लेकर तमाम चक्कर कृषि विभाग के दफ्तर में लगा चुके थे।

किसान आंदोलन की गरमाहट के बीच यह किसान समाधान दिवस की जो पहल की है उससे किसानों को लाभ मिलने की संभावना है। जिले में किसान सम्मान निधि के पात्रों की संख्या भले ही ढाई लाख से ऊपर है। इसके बाद भी हजारों किसानों को अभी तक सम्मान निधि का लाभ नहंी मिला है। इसको लेकर किसान लगातार अपनी आवाज भी उठा रहे हैं। शासन के निर्देश पर किसान समाधान दिवस के आयोजन की जो व्यवस्था की गई है उसमें किसानों की भीड़ शिविर में उमड़ रही है। मोहम्मदाबाद, कमालगंज में किसानों की जबरदस्त भीड़ रही। यहां पर ऐसे किसान थे जिनका डाटा बैंक से या फिर राजस्व कर्मियों के माध्यम से सही कराया जाना था। वहीं ऐसे भी तमाम किसान थे जिनके आधार और बैंक खाते में अंतर था। इसके अलावा तमाम ऐसे भी खाते पाए गए जिनका स्टेट पर डाटा भेजा जा चुका है और धनराशि नहंी आ रही है। शमसाबाद, राजेपुर और नवाबगंज में भी इस तरह की समस्या पाई गई। डिप्टी डायरेक्टर कृषि राजकुमार ने बताया कि 1173 किसान समाधान दिवस में पहुंचे जिनमें 727 का डाटा सही कराया गया। वहीं जिला कृषि अधिकारी डॉ.राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जो टीमें ब्लाकों पर लगाई गई हैं उनको निर्देशित किया गया है कि किसान को दिक्कत न होने दी जाए। उधर शमसाबाद में बड़ी संख्या में किसान लाभ लेने के लिए अपने डाटा को सही कराने पहुंचे। ब्लाक और कृषि क र्मियों ने ठीक से किसानों की बात को समझा और उनका डाटा ठीक करने का काम किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें