फर्रुखाबाद। हिन्दुस्तान संवाद
अगले साल होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए गांव की शुरुआती वोटर लिस्ट तैयार कर ली गई है। सोमवार से यह वोटर लिस्ट तीन जनवरी तक बूथों पर ग्रामीणों को देखने के लिए उपलब्ध रहेगी। तीन जनवरी तक दावे और आपत्तियां भी दी जा सकती हैं जिसका निस्तारण 4 से 11 जनवरी के मध्य किया जाएगा।
अनंतिम वोटर लिस्ट गांव के लोगों को देखने के लिए उपलब्ध कराए जाने के साथ ही गांव में दावेदारों की कुछ हलचल ज्यादा ही बढ़ गई है। क्योंकि वोटर लिस्ट के एक एक नाम को वह देख रहे हैं कि कितने नाम सही हैं और उनके लिए कितने फायदेमंद हैं। इसके साथ ही जिन वोटरों से खतरा है उनके नाम कटवाने के लिए भी दावे, आपत्तियां दाखिल करने का भी प्लान बनाया जा रहा है। इसके साथ ही गांव से ताल्लुक रखने वाले जो लोग शहर में बस गएहैं उन पर भी नफा नुकसान का आंकलन कर दावे आपत्तियां दाखिल करने की प्लानिंग तैयार की गई है। इस बार वोटर लिस्ट को राज्य निर्वाचन आयोग की साइट पर भी उपलब्ध कराया जाएगा। 22 जनवरी को अंतिम प्रकाशन होना है इससे पहले ही वोटर लिस्ट में सब कुछ दुरस्त करने के लिए पूरी मशक्कत की जा रही है। ग्राम पंचायतों में प्रधानों के अधिकार सीज होने के बाद प्रधानों की दौड़ भाग ज्यादा बढ़ी है। वोटर लिस्ट को लेकर ही सब दावेदार उलझे हुए हैं। दावेदार इस वजह से और भी चिंतित हैं कि कहीं वोटर लिस्ट से उनकी उल्टी गिनती न शुरू हो जाए। इसी को ध्यान में रखते हुए दावेदार कोई भी गलती नहीं करना चाह रहे हैं। वैसे वोटर लिस्ट के अनंतिम प्रकाशन के बाद जो तस्वीर उभर रही हैं उसमें जो 170339 मतदाता बढ़े हैं उससे भी कई ग्राम पंचायतों में गणित उलटफेर हो सकता है। क्योंकि इसमें सर्वाधिक युवा मतदाता हैं। प्रशासन की ओर से भी युवा मतदाताओं के वोट बनाने को लेकर खासी रुचि दिखाई गई थी। उधर सहायक निर्वाचन अधिकारी पंचास्थानि जियाउल ने बताया कि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 22 जनवरी को होगा। इससे पहले दावे, आपत्तियों का निस्तारण 11 जनवरी तक सुनिश्चित कर दिया जाएगा।