सुप्रसिद्ध हास्य-व्यंग्य कवि डॉ. मक्खन मुरादाबादी का निधन, साहित्य जगत में शोक की लहर
सुप्रसिद्ध हास्य-व्यंग्य कवि डॉ. मक्खन मुरादाबादी का आज आकस्मिक निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे और इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। अपनी चुटीली रचनाओं और हास्य-व्यंग्य से भरपूर कविताओं को लेकर साहित्य जगत में एक अलग पहचान बनाई थी।
यूपी के मुरादाबाद के रहने वाले सुप्रसिद्ध हास्य-व्यंग्य कवि डॉ. मक्खन मुरादाबादी का आज आकस्मिक निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे और इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। अपनी चुटीली रचनाओं और हास्य-व्यंग्य से भरपूर कविताओं के लिए विख्यात मक्खन मुरादाबादी ने साहित्य जगत में एक अलग पहचान बनाई थी। उनकी कविताओं में समाज की कड़वी सच्चाइयों को हास्य के माध्यम से प्रस्तुत करने की कला ने उन्हें जन-जन का चहेता बनाया। उनके निधन से साहित्य और कला जगत में शोक की लहर है।
उधर, मलयालम प्रसिद्ध पार्श्व गायक जयचंद्रन ‘भवगयाकन’ का लंबी बीमारी के बाद 9 जनवरी रात पौने आठ बजे त्रिशूर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 80 वर्ष के थे। वह लम्बे समय से कैंसर से पीड़ित थे। उन्होंने पांच दशकों में कई भाषाओं में 16000 से अधिक गाने गाए। उनके परिवार में पत्नी ललिता, बेटी लक्ष्मी और बेटा दीनानाथन हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को उनके निधन पर दु:ख प्रकट किया। पीएम ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “श्री पी. जयचंद्रन जी को मधुर आवाज़ का वरदान प्राप्त था, जो विभिन्न भावनाओं की विस्तृत श्रृंखला को व्यक्त करती थी। अनेक भाषाओं में उनकी भावपूर्ण प्रस्तुतियां आने वाली पीढ़ियों के दिलों को छूती रहेंगी। उनके निधन से मुझे अत्यन्त दुख हुआ। दु:ख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं।”