Hindi NewsUP NewsFake medicines caught Agra alert sent to all divisions UP information sought about purchase and sale
आगरा में पकड़ी गईं नकली दवाएं, यूपी के सभी मंडलों को भेजा अलर्ट, खरीद-फरोख्त की मांगी जानकारी

आगरा में पकड़ी गईं नकली दवाएं, यूपी के सभी मंडलों को भेजा अलर्ट, खरीद-फरोख्त की मांगी जानकारी

संक्षेप: ताजनगरी में नकली दवाइयां और गोदामों की धरपकड़ के बाद नक्कालों का कनेक्शन समूचे उत्तर प्रदेश में होने की जानकारी मिली थी। इस पर आगरा के औषधि विभाग की ओर से प्रदेश के सभी 18 मंडलों को अलर्ट भेजा है।

Fri, 5 Sep 2025 09:07 PMDinesh Rathour आगरा, वरिष्ठ संवाददाता
share Share
Follow Us on

ताजनगरी में नकली दवाइयां और गोदामों की धरपकड़ के बाद नक्कालों का कनेक्शन समूचे उत्तर प्रदेश में होने की जानकारी मिली थी। इस पर आगरा के औषधि विभाग की ओर से प्रदेश के सभी 18 मंडलों को अलर्ट भेजा है। यहां पकड़ी गई फर्मों से संबंधित जिलों की फर्मों को हुई खरीद-फरोख्त की जानकारी मांगी गई है। एसटीएफ और औषधि विभाग ने बीते दिनों 22 से 31 अगस्त तक छापेमारी करके पांच फर्मों को नकली दवाइयों की खरीद-फरोख्त में पकड़ा था। इनमें हे मां मेडिको, बंसल मेडिकल एजेंसी, ताज मेडिको, एमएसवी मेडि प्वाइंट और श्री राधे मेडिकल एजेंसी शामिल थीं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

जांच टीम हे मां मेडिको के संचालक हिमांशु अग्रवाल को एक करोड़ रुपये की रिश्वत देने के आरोप में जेल भेज चुकी है। साथ ही बंसल मेडिकल एजेंसी के मालिक संजय बंसल, उनके पुत्र और भाई को भी जेल भेजा जा चुका है। यहां से बेची गई दवाइयों के बिलों से पता चला कि माल बरेली, लखनऊ आदि जिलों में बेचा गया है। कई और जिलों में भी बिक्री की जानकारी सामने आई। इसके बाद आगरा के औषधि विभाग ने सभी 18 मंडलों के सहायक औषधि आयुक्तों को ई-मेल भेजा है। उनसे अपेक्षा की गई है कि वह बाजार में इन पांच फर्मों से भेजी गई दवाइयों की जानकारी करके उन्हें भेजें, ताकि कार्रवाई को आगे बढ़ाया जा सके।

चेन्नई, लखनऊ वाले पकड़ से दूर

आगरा समेत प्रदेश के दूसरे शहरों में नकली दवाइयां मीनाक्षी फार्मा पुडुचेरी और अमान फार्मा चेन्नई से बनाकर भेजी जाती थीं। इन्हें लखनऊ के कारोबारी बंधुओं की फर्मों के नाम पर भेजा जाता था। उन्हीं के नाम पर बिल काटे जाते थे। जबकि डिलीवरी प्रदेश के दूसरे शहरों में की जाती थी। चेन्नई में छापे पड़ चुके हैं लेकिन सौदागर पकड़े नहीं जा सके हैं।

आगरा मंडल सहायक औषधिक आयुक्त अतुल उपाध्याय ने बताया, हमने सभी मंडलों के सहायक औषधि आयुक्तों को ई-मेल भेजा है। आगरा में नकली दवाओं का कारोबार कर रहीं फर्मों की जानकारी देकर वहां जांच करा लेने का अनुरोध किया गया है। जानकारी लखनऊ मुख्यालय को भी भेजी गई है।

Dinesh Rathour

लेखक के बारे में

Dinesh Rathour
दिनेश राठौर लाइव हिन्दुस्तान की यूपी टीम में डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर हैं। कानपुर यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है। डिजिटल और प्रिंट जर्नलिज्म में 13 साल से अधिक का अनुभव है। लंबे समय तक प्रिन्ट में डेस्क पर रहे हैं। यूपी के कानपुर, बरेली, मुरादाबाद और राजस्थान के सीकर जिले में पत्रकारिता कर चुके हैं। भारतीय राजनीति के साथ सोशल और अन्य बीट पर काम करने का अनुभव। इसके साथ ही वायरल वीडियो पर बेहतर काम करने की समझ है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |