fake judge cheated nurse teacher and other women fraud of 35 lakh from lady government employee फर्जी जज बन नर्स, शिक्षिका को दिया झांसा; सरकारी नौकरी वाली से ऐंठ लिए 35 लाख, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsfake judge cheated nurse teacher and other women fraud of 35 lakh from lady government employee

फर्जी जज बन नर्स, शिक्षिका को दिया झांसा; सरकारी नौकरी वाली से ऐंठ लिए 35 लाख

खुद को आजमगढ़ में तैनात सिविल जज बताने वाले इस शख्स ने शादी करने का प्रस्ताव रखा। पिता और भाई से शादी की चर्चा करने के बाद दिसंबर-2024 में लड़की से फोन कर कहा कि मुझे दहेज नहीं चाहिए, क्योंकि मेरे पास दो नंबर का बहुत पैसा है। शादी से पहले तुम्हारे नाम एक 60-70 लाख की लग्जरी कार ले लेता हूं। 

Ajay Singh संवाददाता, कानपुरSat, 11 Oct 2025 08:08 AM
share Share
Follow Us on
फर्जी जज बन नर्स, शिक्षिका को दिया झांसा; सरकारी नौकरी वाली से ऐंठ लिए 35 लाख

फर्जी जज बनकर केजीएमयू की नर्सिंग ऑफिसर, सचिवालय में तैनात युवती व शिक्षिका को शादी का झांसा देकर एक करोड़ की ठगी करने वाले नटवरलाल विष्णु शंकर गुप्ता का एक और मामला सामने आया है। शातिर ने लखनऊ में सरकारी नौकरी करने वाली युवती को शादी करने का झांसा देकर विश्वास जीता, फिर लग्जरी कार लेने के नाम पर 35 लाख रुपये ठग लिए। फर्जी आधार कार्ड के जरिए ठगी का एहसास होने पर युवती के होश उड़ गए। पीड़िता ने ग्वालटोली थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

फिरोजाबाद निवासी जयवीर सिंह की बेटी मोनिका सरकारी नौकरी करती हैं। तहरीर के अनुसार उनके पिता ने वैवाहिक विज्ञापन दिया था। खुद को आजमगढ़ में तैनात सिविल जज बताने वाले अंशुमन विक्रम सिंह ने शादी करने का प्रस्ताव रखा। इसके बाद पिता व भाई से शादी की चर्चा करने के बाद दिसंबर-2024 में फोन कर कहा कि मुझे दहेज नहीं चाहिए, क्योंकि मेरे पास दो नंबर का बहुत पैसा है। बशर्ते ऐसा करता हूं, शादी से पहले तुम्हारे नाम एक 60-70 लाख की लग्जरी कार ले लेता हूं। फर्जी नाम बताने वाले अंशुमन ने बातों में फंसाकर 40 लाख रुपये देने को कहा। जल्द शादी होने की बात पर विश्वास कर कई बैंकों से 35 लाख रुपये का लोन लिया।

ये भी पढ़ें:बलिया में जज का फर्जी साइन बनाकर करा ली जमानत, सैकड़ों पेटी शराब भी कराया रिलीज

उसके बुलाने पर 29 जनवरी को जब परिवार के लोग मिलने लखनऊ पहुंचे तो आरोपित ने तबीयत खराब होने की बात कही व मिलने नहीं आया। आरोप है कि दो फरवरी को कार खरीदने के बहाने रुपयों के साथ रेव थ्री चौराहे के पास बुलाया। उससे मिलने पहुंची तो 35 लाख रुपये ले लिए। जल्द लग्जरी कार से दोबारा मिलने की बात कहते हुए आधार कार्ड दिया। रुपये लेकर रफूचक्कर होने के बाद नटवरलाल का नंबर बंद आने लगा। इसके बाद आधार कार्ड की जांच कराई तो वह फर्जी निकला। थाना प्रभारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपित का असली नाम विष्णु शंकर गुप्ता है जो फर्जी जज बताकर तीन युवतियों से 1.08 करोड़ की ठगी कर चुका है।

ये भी पढ़ें:महिलाओं को शिकार बनाता था फर्जी जज, पुलिस ने निकाला शादी का विज्ञापन

वेबसाइट चेक में फर्जी जज का था जिक्र

मोनिका का आरोप है कि सिविल जज बताने वाले अंशुमन विक्रम सिंह ने हाईकोर्ट की वेबसाइट चेक करने की बात कही। आरोप है कि वेबसाइट चेक करने पर वाराणसी निवासी शातिर अंशुमन विक्रम का एशिनल सिविल जज जूनियर डिवीजन आजमगढ़ का विवरण प्राप्त हुआ।

फर्जी दस्तावेज का खेल फिर आया सामने

विष्णु शंकर ने केजीएमयू की नर्सिंग ऑफिसर से 59 लाख, सचिवालय में तैनात युवती से 49 लाख और फतेहपुर के जहानाबाद में रहने वाली शिक्षिका विजय लक्ष्मी गुप्ता से 9. 27 लाख की ठगी कर चुका है। इसके बाद विजय लक्ष्मी का भावी पत्नी का स्टेटस लगाया। वोटर आईडी कार्ड में हेरफेर कर कानपुर का पता दर्शाकर कार फाइनेंस कराई।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |