ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फैजाबादयुवक की पीट-पीटकर हुई हत्या

युवक की पीट-पीटकर हुई हत्या

बीकापुर, संवाददाता। बीकापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जलालपुर माफी तिराहे पर दीपावली की...

युवक की पीट-पीटकर हुई हत्या
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,फैजाबादMon, 13 Nov 2023 01:15 PM
ऐप पर पढ़ें

बीकापुर, संवाददाता।

बीकापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जलालपुर माफी तिराहे पर दीपावली की रात एक युवक को दो लोगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाल राजेश कुमार राय अपने हमराहियो के साथ स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल सोनकर ने सोमवार को बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही बीकापुर के कोतवाल राजेश कुमार राय एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ राजेश त्रिपाठी के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर गहन जांच पड़ताल के बाद पता चला कि मृतक मुकेश कुमार पुत्र रामदुलार कोरी निवासी जलालपुर माफी की गांव के दो लोगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी। पूछताछ के लिए गांव के कुछ लोगों को उठाया गया है। कोतवाल श्री राय ने बताया कि मृतक के परिजन की तहरीर पर गांव के ही मालगु निषाद एवं बबलू निषाद के के विरुद्ध हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। पूछताछ के लिए आरोपियों के परिजनों व आस-पास के लोगों को पुलिस ने उठाया गया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें