घर में नकब लगाकर नकदी सहित जेवरात चोरी
बड़ागांव। रौनाही थाने की सतीचौरा चौकी क्षेत्र के गांव सारंगापुर के एक घर में

बड़ागांव। रौनाही थाने की सतीचौरा चौकी क्षेत्र के गांव सारंगापुर के एक घर में दो जगह नकब लगाकर चोर नकदी सहित जेवरात चुरा ले गए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है।
गांव निवासी अरुण यादव ने बताया कि बीती रात घर में चोरों ने दो कमरों में दो जगह नकब काट डाली। चोरों ने बीम के नीचे की मिट्टी को निकाल कर कमरे में सुरंग बना दी। पहले कमरे में गैस सिलेंडर था, जिसको निकाल कर बाहर छोड़ दिया था। दूसरे कमरे में एक बक्से का ताला तोड़कर सामान निकाल लिया। दूसरे का ताला नहीं खुला तो उसे गन्ने के खेत में ले गए और कुंडा तोड़कर जेवर व नकदी निकाल ले गए। पुलिस आने के बाद तलाश शुरु हुई तो ब्रीफकेस और बक्सा गन्ने के खेत से बरामद हुआ है। चोर दो मंगल सूत्र, भांजी की शादी में देने के लिए खरीदी गई चौदह हजार की अंगूठी, तीन जोड़ी पायल, आधा किलो वजन की करधन, एक जोड़ बाली, बच्चों के दो लाकेट तथा आठ हजार रुपए की नकदी चोरी हुई है। चौकी प्रभारी रवीश कुमार ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच की जा रही है।
