ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फैजाबादअयोध्या-बाइक की भिड़ंत में नहर में गिरा किशोर लापता

अयोध्या-बाइक की भिड़ंत में नहर में गिरा किशोर लापता

धर्मनगर संवाददाता। रुदौली कोतवाली अंतर्गत हुए एक सड़क हादसे में किशोर नहर में जा...

अयोध्या-बाइक की भिड़ंत में नहर में गिरा किशोर लापता
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,फैजाबादMon, 11 Jul 2022 11:30 PM
ऐप पर पढ़ें

धर्मनगर संवाददाता। रुदौली कोतवाली अंतर्गत हुए एक सड़क हादसे में किशोर नहर में जा गिरा। उसकी तलाशी को लेकर देर शाम तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा लेकिन नहर में तेज बहाव के कारण सफलता नहीं मिल सकी।

थाना मवई अंतर्गत मीरमऊ निवासी तीन किशोर बाइक से मीरमऊ से लोहिया पुल जा रहे थे। जलालपुर शारदा सहायक नहर पुल के पास किशोर की बाइक किसी अज्ञात बाइक से टक्कर हो गई, जिससे बाइक पर पीछे सवार शिवमोहन गुप्त पुत्र रंगीलाल गुप्त निवासी मीरमऊ नहर में जा गिरा। जबकि दो अन्य दोस्त राजकरन व दिनेश मौके पर ही गिर गए। दूसरा बाइक सवार अपनी बाइक लेकर फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शिवमोहन बाइक पर सबसे पीछे सवार था। टक्कर के बाद वह उछ्ल कर नहर में जा गिरा। उपस्थित लोगों की चीख पुकार सुनकर वहां भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर रुदौली कोतवाली प्रभारी शशिकांत यादव व फोर्स भी मौके पर पहुंची व किशोर को बचाने का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। कोतवाल रुदौली शशिकांत यादव ने बताया कि लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। टीमें बनाकर नहर की पेट्रोलिंग भी की जा रही है। अभी तक बरामदगी नहीं हो पाई है। जल्द ही किशोर को खोजने का प्रयास पूर्ण किया जाएगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े