गरीब असहाय व दिव्यांगों की सेवा ही सच्ची मानवता - शिवेंद्र
पूरा बाजार, संवाददाता। सीएचसी पूरा बाजार मे साप्ताहिक स्वास्थ्य मेला लगाकर गरीबों असहाय...

पूरा बाजार, संवाददाता। सीएचसी पूरा बाजार मे साप्ताहिक स्वास्थ्य मेला लगाकर गरीबों असहाय और दिव्यांगों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर इलाज करना ही सच्ची मानवता है। यह बात आयुष्मान भव के संकल्पों को पूरा करने के उद्देश्य से लगाए गए सीएचसी पूरा बाजार मे साप्ताहिक स्वास्थ्य मेले के लोकार्पण अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शिवेंद्र सिंह ने कही।
उन्होंने कहा केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही तीन दर्जन से अधिक जनकल्याणकारी योजनाएं लोगों को लाभ पंहुचा रही हैं। सीएचसी अधीक्षक डॉ अमित वर्मा ने बताया कि साप्ताहिक स्वास्थ्य मेले का उद्देश्य चिकित्सा सुविधा को जन-जन तक पहुंचना है। उन्होंने कहा कि साप्ताहिक स्वस्थ मेले में प्रसूति एवं स्त्री रोग बाल चिकित्सा सर्जरी ईएनटी मनोरोग सहित अन्य रोगियों का विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निशुल्क इलाज किया जाता है। उन्होंने बताया स्वास्थ्य मेले में 227 मरीज का निशुल्क परीक्षण कर इलाज किया गया ।
