अयोध्या में रंगभरी एकादशी पर संतों ने खेली होली
अयोध्या। रंगभरी एकादशी से अयोध्या में होली का त्यौहार शुरू हो गया।हनुमानगढ़ी...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,फैजाबादMon, 14 Mar 2022 11:55 AM
ऐप पर पढ़ें
अयोध्या। रंगभरी एकादशी से अयोध्या में होली का त्यौहार शुरू हो गया।हनुमानगढ़ी पर नागा साधुओं ने विराजमान हनुमानजी के साथ होली खेली। हनुमान जी का निशान लेकर के नागा साधु पंचकोसी परिक्रमाकर रहे हैं।अवध में होली से पांच दिन पहले ही रंगोत्सव का त्यौहार शुरू हो जाता है। बड़ी संख्या में संत समाज सड़क पर निकल के खेल रहे हैं होली। हनुमान जी के निशान के साथ मठ मंदिरों में होली का निमंत्रण लेकर भी नागा साधु जाएंगे। अयोध्या की सांस्कृतिक सीमा पांच कोस का रंगभरी एकादशी के पर्व पर परिक्रमा करेंगे।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
