दो महिलाओं का एम्बुलेंस मे कराया गया सुरक्षित प्रसव
दो महिलाओं का एम्बुलेंस मे कराया गया सुरक्षित प्रसव अयोध्या।

दो महिलाओं का एम्बुलेंस मे कराया गया सुरक्षित प्रसव
अयोध्या। जननी सुरक्षा के मामले में जिले में संचालित हो रही 108 एम्बुलेंस सेवा काफी कारगर साबित हो रही हैं। एम्बुलेंस चालक व ईएमटी आए प्रसव के केसों को समय पर अस्पताल पहंुचा रहे हैं। यही नही प्रशिक्षित ईएमटी प्रसूताओं का आवश्यकता पड़ने पर जान बचाने के लिए एम्बुलेंस में ही प्रसव करा कर अपने कर्तव्यों का सही ढंग से पालन कर रहे हैं।
सोमवार को तारून ब्लाक के108 वाहन नम्बर 32 बीजी 8701 के ईएमटी राम कुमार मौर्य व पायलट वीरेन्द्र कुमार ने तारून ब्लाक के पिछौरा गाव निवास प्रसूता प्रवीना का एम्बुलेंस में सुरक्षित प्रसव कराया। उसे रास्ते में तेज प्रसव पीड़ा होने लगी थी। बाद में उसे नंशा पीएचसी पर भर्ती कराया। जच्चा व बच्चा दोनो स्वस्थ्य हैं। एक अन्य केस में सोहावल ब्लाक में 102वाहन संख्या यूपी 32 ईजी 1330 के ईएमटी धर्मेन्द्र कुमार व पायलट विजय कुमार वर्मा ने डलुआभारी गांव निवासी प्रसूता राजकुमारी का एम्बुलेंस में सुरक्षित प्रसव कराया। बताया जाता है कि राजकुमारी को सीएचसी सोहावल लाया जा रहा था। रास्ते में सीएचसी से पांच किलोमीटर पूर्व ही जब उसे आसहय प्रसव पीड़ा होने लगी तो एम्बुलेंस में उसका प्रसव कराया गया।
