अयोध्या-सांड़ के हमले से वृद्ध महिला घायल
जाना बाजार। रविवार की देर शाम हैदरगंज थाना क्षेत्र के गंगानगर के पास सड़क पर

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,फैजाबादMon, 11 Jul 2022 11:15 PM
ऐप पर पढ़ें
जाना बाजार। रविवार की देर शाम हैदरगंज थाना क्षेत्र के गंगानगर के पास सड़क पर एक छुट्टा सांड़ ने पीछे से खोंधूपुर निवासी वृद्ध महिला श्रीमती पर हमला कर लहूलुहान कर दिया।
ग्रामीणो की सूचना पर पहुंचे परिजन गंभीर रूप से घायल वृद्ध महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगंज पाराराम ले गए। ग्रामीणों का कहना है कि सांड़ पूरी तरह से खूनी हो गया है। वह महिलाओं को देखते ही उनके ऊपर हमलावर हो जाता है। जबकि बच्चों व पुरुषों को देखकर भागने लगता है। उक्त छुट्टा सांड़ कई लोगों को चोटहिल कर चुका है। ग्रामीणों ने वन विभाग के आला अधिकारियों से हमलावर सांड़ को शीघ्र ही पकड़ने की मांग किया है।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
